बलौदा बाजार

सडक़ हादसे में घायल बाइक चालक को पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया
11-Jan-2025 6:10 PM
सडक़ हादसे में घायल बाइक चालक को पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 11 जनवरी। पुलिस ने एक बार फिर मानवता का परिचय देते हुए रोड एक्सीडेंट में घायल एक मोटरसाइकिल चालक की जान बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। 10 जनवरी को सुबह लगभग 11 बजे के करीब थाना लवन क्षेत्र के ग्राम लाहोद बस स्टैंड पर एक सडक़ दुर्घटना हुई, जिसमें एक मोटरसाइकिल और साइकिल की जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में मोटरसाइकिल चालक के पैर में गंभीर चोटें आईं।

घटना की सूचना मिलते ही हाईवे पेट्रोलिंग टीम के सहायक उप निरीक्षक टीकाराम ध्रुव और आरक्षक महेश निषाद तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे। वहां पहुंचकर उन्होंने देखा कि मोटरसाइकिल चालक दर्द से कराह रहा था और उसके पैर से खून बह रहा था। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम ने बिना देर किए घायल व्यक्ति को हाईवे पेट्रोलिंग वाहन में बैठाया और जिला अस्पताल बलौदाबाजार के लिए रवाना हो गए।

तेज कार्रवाई ने बचाई जान

घायल मोटरसाइकिल चालक को अस्पताल पहुंचाने के बाद डॉक्टरों ने जांच की, जिसमें पता चला कि उसके एक पैर में फ्रैक्चर है। पुलिस टीम की तत्परता और समय पर दी गई मदद की वजह से घायल को समय पर इलाज मिल पाया। डॉक्टरों ने तुरंत उपचार शुरू कर दिया, जिससे उसकी हालत स्थिर बनी हुई है।

पुलिस की सराहना

इस घटना में पुलिस टीम की त्वरित और मानवीय कार्रवाई की हर जगह सराहना हो रही है। स्थानीय लोगों ने पुलिसकर्मियों की इस संवेदनशीलता को सराहा और कहा कि ऐसी घटनाएं पुलिस और जनता के बीच भरोसे को मजबूत करती हैं।

इस घटना पर सहायक उप निरीक्षक टीकाराम ध्रुव ने कहा, पुलिस का मुख्य कर्तव्य जनता की सुरक्षा और सहायता करना है। इस घटना में घायल व्यक्ति को समय पर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता थी, और हमें खुशी है कि हमने उसे सही समय पर मदद पहुंचाई।

स्थानीय नागरिकों की प्रतिक्रिया

घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने पुलिस की त्वरित कार्रवाई की प्रशंसा की। एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया, घायल की हालत बेहद गंभीर थी। अगर पुलिस समय पर नहीं पहुंचती तो उसकी जान को बड़ा खतरा हो सकता था।

सडक़ सुरक्षा का संदेश

इस घटना के बाद पुलिस ने सडक़ पर सुरक्षित और सतर्क होकर वाहन चलाने की अपील की। उन्होंने कहा कि यातायात नियमों का पालन करना जरूरी है ताकि ऐसे हादसों से बचा जा सके।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news