मोमिनपारा गौमांस बिक्री मामले में 2 महिलाएं भी गिरफ्तार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 11 जवनरी। मोमिनपारा में गौमांस बिक्री के मामले में 2 अन्य महिला आरोपियों को भी गिरफ्तार कर सभी 8 को रात जेल भेज दिया गया। सभी पुरूषों को जुलूस के रूप में गौ हत्या पाप है, कानून हमारा बाप है के नारे लगवाते जेल ले जाएगा । टीआई और आधा दर्जन पुलिस कर्मी इन्हें धेरकर चले।
थाना आजाद चौक पुलिस ने कल धारा 299, 325 बी.एन.एस. तथा छ.ग. कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4, 5, 6, 10 के तहत समीर मण्डल पिता साईफल मण्डल खुर्शीद अली, मोह. मुन्तजीर हैदर उर्फ हैदर ,अशफाक अली पिता खुर्शीद अली, अरमान हैदर मोह. ईरशाद कुरैशी को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से गौमांस, नायलोन रस्सी, लकडी का गुटका, तराजू, किलो बाट, मांस काटने का 04 बडा हथियार/चाकू तथा बिक्री रकम नगदी 2550 रूपये जप्त किया गया था।
इनसे पूछताछ के आधार पर इसमें संलिप्त 2 महिलाओं बिलकिस बानो एवं एरम जेहरा को गिरफ्तार कर सभी को रात जेल भेज दिया गया।