रायपुर

25 मेडिकल स्टोर्स पर छापे, 11 से नारकोटिक्स औषधियां बरामद
11-Jan-2025 4:15 PM
25 मेडिकल स्टोर्स पर छापे, 11 से नारकोटिक्स औषधियां बरामद

रायपुर, 11 जवनरी। गृह मंत्री  विजय शर्मा,  स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के निर्देश पर पुलिस और  नियंत्रक खाद्य एवं औषधि प्रशासन की टीमों ने रायपुर जिले के 25 मेडिकल स्टोर्स की सघन जाँच की। कुल 12 टीमों की कार्यवाही में टेस्ट परचेस किया गया । कुल 11 दुकानों - 1. सुमित मेडिकल स्टोर्स पचपेडी नाका, 2. मां भवानी मेडिकल स्टोर्स गुढियारी 3. गणपति मेडिकल स्टोर्स गुढयारी, 4. रॉयल मेडिकल स्टोर्स, मठपुरेना 5. सतकार मेडिकल स्टोर्स फाफाडीह 6. मास्टर मेडिकल स्टोर्स फाफाडीह 7. सागर मेडिकल स्टोर्स बीरगांव, 8. लक्ष्मी मेडिकल स्टोर्स खरोरा, 9. छाया मेडिकल स्टोर्स भैसा आरंग, 10. श्रीराम मेडिकल स्टोर्स कौलाशपुरी टिकरापारा, 11. ऋषि मेडिकल स्टोर्स संतोषी नगर, में नारकोटिक्स औषधियों की बरामदगी की गयी है । इनके पास मौके से विक्रय दस्तावेज नहीं मिला। इन मेडिकल स्टोर्स के विरुद्ध ड्रग एक्ट के अंतर्गत कानूनी कार्यवाही की जा रही है। अन्य मेडिकल स्टोर्स में औषधि नियमावली की अनियमितता पायी गयी है जिन्हे नोटिस देकर स्पष्टीकरण माँगा जा रहा है संतोषप्रद जवाब न मिलने पर उनके विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। पूर्व में इसी प्रकार 2 दिसम्बर को रायपुर जिले में ड्रग तथा पुलिस विभाग द्वारा कुल 30 दुकानों में संयुक्त जाँच कार्यवाही किया गया था जांच उपरांत कुल 02 मेडिकल स्टोर्स के लाइसेंस निरस्त किये गए तथा 12 दुकानों के लाइसेंस निलंबित किये गए थे। बिलासपुर में ड्रग  तथा पुलिस अमले ने  कुल 45 दुकानों की संयुक्त जाँच मे कुल 29 दुकानों के लाइसेंस को निलंबित किया गया।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news