गरियाबंद

सीएमओ ने वार्डों की सफाई का किया निरीक्षण
11-Jan-2025 3:02 PM
सीएमओ ने वार्डों की सफाई का किया निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

गरियाबंद , 11 जनवरी।  स्वच्छता को लेकर पालिका  सीएमओ ने सभी वार्डों का निरीक्षण किया।

ज्ञात हो कि वार्डों का निरीक्षण कर सफाई मित्रों द्वारा लोगों से डोर टू डोर कचरा कलेक्शन की जानकारी ली जाती है। लोगों को सोर्स सेग्रीगेशन के लिए प्रेरित किया जाता है और वहीं सफ़ाई के प्रति जागरुक भी किया जाता है।

सुबह-सुबह सभी वार्डों और निकाय के क्षेत्रों में सीएमओ गिरीश कुमार चंद्रा व दुष्यन्त साहू लेखपाल द्वारा निरीक्षण किया जा रहा है।

ज्ञात हो कि निकायन्तर्गत सभी घरों में व्यक्तिगत घरेलू शौचालय और 5 सामुदायिक और सार्वजनिक शौचालय भी बनाए गए हैं और 100 फीसदी वार्डों में ठोस कचरा संग्रहण किया जा रहा है, और वैज्ञानिक कचरा प्रसंस्करण क्षमता में बढ़ोतरी हुई है। हर साल स्वच्छता की स्थिति का आंकलन करने और शहरों को प्रोत्साहित करने के लिए भारत सरकार द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण आयोजित किया जाता है ।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news