‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार , 11 जनवरी। स्थानीय ग्रामीणों ने शिक्षा, सडक़, स्वास्थ्य, रोजगार, पेयजल आवगमन साधन के विकास तथा कृषि जमीन के लंबित मुद्दे हल करने पर जोर देते हुए अल्ट्राटेक रावन संयंत्र की माइंस क्षमता विस्तार जनसुनवाई का समर्थन किया।
विदित हो कि गुरुवार को ग्राम रावन में अल्ट्राटेक सीमेंट संयंत्र रावन - झीपन में चूना पत्थर खदान (खदान क्षेत्र 722.834 हेक्टर) चूना पत्थर उत्पादन क्षमता में 7.50 से 11.80 मी- टन प्रति वर्ष तक विस्तार , उपरी मृदा 0.41 मी. टन प्रति वर्ष ओवर बर्डन 2.96 मी. टन प्रति वर्ष और मिनरल एवं स्क्रीन रिजेक्ट 0.64 मी.टन प्रति वर्ष कुल उत्खनन 15.81 मी.टन प्रति वर्ष की पर्यावरण स्वीकृति हेतु पर्यावरण अधिकारी पी के राबड़े और अपर कलेक्टर भूपेंन्द्र अग्रवाल द्वारा जनसुनवाई की गई। जिला पंचायत सदस्य अदिति बघमार , जनपद सदस्य अनुपम अग्रवाल, तिमिर उपाध्याय , सुहेला भाजपा मंडल अध्यक्ष हेमंत बघमार, तिल्दाबांधा सरपंच प्रतिनिधि अनिल यादव, महिला समूहो की प्राची पांडेय, चंद्रिका वर्मा, पिंकी साहू विष्णु खंडेलवाल , पेड्रीं सरपंच प्रतिनिधि रामगोपाल बांधे एवं उपसरपंच राधेश्याम साहू ग्राम पेंड्री सहित उपस्थित भीड़ के अधिकांश लोगों ने पडक़ीडीह से रावन हिरमी मार्ग की अत्यंत जर्जर हालात की सुधार, स्थानीय बेरोजगारों को योग्यता अनुसार रोजगार, रावन में सर्व सुविधा युक्त अस्पताल बनाने, गर्मी में होने वाले जल संकट को दूर करने जैसे मुद्दों को पूरा करने की मांग करते हुए कहा कि संयंत्र के आने से रोजगार के अवसर खुले है और क्षेत्र का विकास हुआ है, जो खदान विस्तार के बाद और बढ़ेगा।
लोगों के द्वारा सीएसआर की राशि को संयंत्र के प्रभावित क्षेत्र के विकास के बजाय भाटापारा बलौदा बाजार रायपुर आदि शहरों में ले जाने का पुरजोर विरोध करते हुए इस राशि को प्रभावित क्षेत्र के गांवों में ही खर्च करने की मांग की।
ग्रामीण कमल बांधे, प्राची पांडे , प्रीति कुशवाहा , पिंकी साहू , चंद्रिका वर्मा , त्रिवेणी पठारी , अनिल यादव , उमेश साहू आदि ने संयंत्र के द्वारा महिलाओं युवतियों के लिए विभिन्न सिलाई कम्प्यूटर , ब्यूटीशियन आदि प्रशिक्षण , गरीब बेरोगारों को हाथ ठेला वितरण , नारी सशक्तिकरण , तालाब गहरीकरण , सीसी रोड निर्माण किसानों की सिचाई हेतू पेट्रोल एवं डीजल पंप और स्प्रिंकलर पाइप वितरण , लिफ्ट एरिगेशन प्रोजेक्ट , वृक्षारोपण का कार्य , जैसे कामों की प्रशंसा करते हुए अपने संबोधन के माध्यम से जन सुनवाई का समर्थन किया गया।
जनसुनवाई के दौरान पडक़ीडीह से रावन , तिल्दाबांधा , सकलोर , हिरमी तक जर्जर मार्ग सबसे बड़ा मुद्दा रहा और लोगो ने अत्याधिक धुल प्रदुषण होने से सडक़जाम करने तक की बात कही जिस पर अपर कलेक्टर भुपेंद्र अग्रवाल ने संज्ञान लेते हुए पूर्ण जानकारी प्राप्त किया। अनुपम अग्रवाल ने लंबे समय से संयंत्र में काम करने वाले लोगों को प्रमोशन देने और महिलाओं के लिए भी रोजगार का अवसर प्रदान करने की बात कही तो दीपक वर्मा ने पुरन वर्मा, नारायण वर्मा , प्रेमलाल लहरी आदि किसानों ने संयंत्र द्वारा अपनी अधिग्रहित भुमि पर वर्तमान दर से मुआवजा की मांग की। नरोत्तम धीवर ने रवेली रेलवे लाइन से खेतों तक जाने के लिए सडक़ बनाने की मांग की। रामगोपाल बांधे ग्राम पेंड्री सरपंच प्रतिनिधि ने मांग की कि हमारे गांव में गौठान हेतु कोई शासकीय भूमि नही है अत: हमें भूमि प्रदान किया जाये।
सुनवाई के अंत में संयंत्र का पक्ष रखते हुए जाइंट प्रेसिडेंट कोया रेड्डी ने कहा कि बिना स्थानीय लोगों के सहयोग से कोई भी विकास कार्य सम्भव नहीं हो सकता। वर्तमान में संयंत्र और माइन्स में अधिकांश स्थानीय लोग कार्यरत है और भविष्य में स्थानीय लोगों को रोजगार देने। कृषि और कौशल विकास के क्षेत्र में काम किया गया है। अब हम गांवों में बैठकर लोगों से चर्चा की शुरूवात करके खेलकूद और शिक्षा के विस्तार में भी सहयोग करेंगे । बजट के अनुसार सडक़ और नाली भी बनाएंगे । स्वास्थ्य सेवाओं का भी विस्तार करेंगे।