‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 11 जनवरी। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 116 वाहन चालकों का लाईसेंस निलंबित करने की कार्रवाई की गई।
मिली जानकारी के अनुसार एसपी मोहित गर्ग के निर्देशन एवं एएसपी राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में यातायात पुलिस एवं जिले के थानों द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघ करने वाले वाहन चालकों पर लगातार कार्रवाई कर संबंधित वाहन चालकों पर लगातार कार्रवाई कर संबंधित परिवहन विभाग को भेजा जा रहा है। अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी राजनांदगांव द्वारा वर्ष 2024 में कुल 81 वाहन चालकों का लाईसेंस निलंबित किया गया। जिसमें माल वाहक वाहनों में सवारी ढोने पर 32 वाहन चालकों का लाईसेंस निलंबन, रेड सिग्नल जम्प करने वाले 28 वाहन चालकों का लाईसेंस निलंबन, शराब सेवन कर 7 वाहन चालकों का लाईसेंस निलंबन, ओव्हर स्पीड एवं अन्य एमव्ही एक्ट में 9 लाईसेंस निलंबन एवं खतरनाक ढंग से वाहन चलाकर एक्सीडेंट करने वाले 5 वाहन चालकों का लाईसेंस निलंबन किया गया।
इसी तरह वर्ष 2025 में अब तक 35 वाहन चालकों का लाईसेंस निरस्त किया गया। जिसमें रेड सिग्नल जंप करने वाले 17 वाहन चालकों, शराब सेवन कर 9 वाहन चालकों, ओव्हर स्पीड एवं अन्य एमव्ही एक्ट धाराओं में 4 लोगों एवं खतरनाक ढंग से वाहन चलाकर एक्सीडेंट करने वाले 5 वाहन चालकों का लाईसेंस निलंबन किया गया। लाईसेंस निलंबन कार्रवाई के लिए संंबंधित परिवहन विभाग को प्रकरण तैयार कर लगातार भेजी जा रही है। राजनांदगांव पुलिस की सभी वाहन चालकों से अपील है कि यातायात नियमों का पालन करें, सुरक्षित चलें और दुर्घटना से बचे।