राजनांदगांव

पीएम आवास योजना के सरलीकरण से लाखों परिवारों को सपना होगा साकार - रमन
11-Jan-2025 2:46 PM
पीएम आवास योजना के सरलीकरण से लाखों परिवारों को सपना होगा साकार - रमन

भानपुरी पंचायत में 71 लाख के कार्यों का भूमिपूजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 11 जनवरी।
पूर्व मुख्यमंत्री एवं विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने शुक्रवार को ग्राम भानपुरी के विभिन्न कार्यों के भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने भानपुरी के विभिन्न कार्यों के लिए 71 लख रुपए के कार्यों का भूमिपूजन किया।

कार्यक्रम में विस अध्यक्ष डॉ. सिंह ने कहा कि आज वह प्रधानमंत्री आवास योजना के विस्तार हेतु केंद्र में बैठी मोदी सरकार को धन्यवाद देना चाहते हैं। जिनके कारण प्रधानमंत्री आवास योजना में तीन प्रमुख बिंदुओं को जोड़ा गया। जिसके कारण लाखों वंचित परिवार प्रधानमंत्री आवास के तहत अपने घर बनाने के सपने को साकार कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि एक तो जिनके पास मोटर साइकिल है, वह भी अब प्रधानमंत्री आवास की सूची में शामिल हो सकते हैं। जिनके पास ढाई एकड़ सिंचित भूमि या 5 एकड़ असंचित भूमि है, वह भी प्रधानमंत्री आवास की सूची में शामिल हो सकते हैं। साथ ही 15000 मंथली कमाने वाली लखपति दीदी भी प्रधानमंत्री आवास में शामिल हो सकती हैं।

डॉ. सिंह ने कहा कि इन तीन शर्तों के जुडऩे से अब लाखों परिवार प्रधानमंत्री आवास बनाने का अपना सपना सच कर सकते हैं। डॉ. सिंह ने खुले दिल से ग्रामीणों को इस योजना का लाभ उठाने का आह्वान किया। 

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास के लिए केंद्र सरकार जल्द ही एक ऐप शुरू कर रही है। जिसमें शासकीय कर्मचारियों की गलती या भूल से कोई पात्र हितग्राही छूट जाता है तो सेल्फ सर्वे के माध्यम से फोटो अपलोड कर उस एप के माध्यम से अपना नाम लिस्ट में जोड़ सकते हैं। डॉ. सिंह ने केंद्र एवं प्रदेश सरकार की उपलब्धियां को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान भी किया। इस अवसर पर सचिन बघेल, संतोष अग्रवाल, भावेश बैद, विवेक साहू सहित ग्रामीणजन उपस्थित थे।

भाजपा मीडिया सेल के अनुसार डॉ. रमन सिंह ने शुक्रवार को भानपुरी के जिन कार्यों का भूमिपूजन किया। उसमें स्ट्रीट लाइट, ग्राम पंचायत प्रांगण का सौंदर्यीकरण कार्य, हॉट बाजार चबूतरा निर्माण, गुमटी दुकान निर्माण, पुल पुलिया निर्माण, पशु आश्रय स्थल हेतु शेड, गौठान के लिए निर्माण कार्य, महतारी सदन निर्माण एवं स्कूल में साइकिल स्टैंड हेतु कार्य, इस तरह से कुल 71 लख रुपए के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन डॉ. रमन सिंह के हाथों संपन्न हुआ।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news