सरगुजा

सीतापुर बीईओ, बाबू व शिक्षक रिश्वत लेते गिरफ्तार
11-Jan-2025 1:06 PM
सीतापुर बीईओ, बाबू व शिक्षक रिश्वत लेते गिरफ्तार

एसीबी ने रंगे हाथों पकड़ा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
सीतापुर,11 जनवरी।
एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने सरगुजा जिला के सीतापुर के बीईओ  सहित बीईओ ऑफिस के बाबू और एक शिक्षक को 15 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। कार्रवाई एक शिक्षक की शिकायत पर की गई है। एसीबी टीम ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक, सीतापुर ब्लॉक के एक शिक्षक चमर साय पैकरा से  बीईओ मिथलेश सिंह सेंगर, लिपिक राजकुमार पैकरा ने वेतन आहरण का एलपीसी व सेवा पुस्तिका देने के एवज में 25 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। उनके बीच सौदा 15 हजार रुपये में तय हुआ। रिश्वत एक शिक्षक अनुराग बरई के माध्यम से दी जानी थी।

 शिक्षक ने इसकी शिकायत एसीबी कार्यालय अंबिकापुर में की। फोन कॉल से रिश्वत मांगे जाने की पुष्टि होने पर अंबिकापुर एसीबी के डीएसपी प्रमोद कुमार खेस की टीम शुक्रवार को कार्रवाई के लिए सीतापुर पहुंची।
योजना के अनुसार केमिकल लगे 15 हजार रुपये के नोट को शिक्षक ने बीईओ कार्यालय में दिया। एसीबी की टीम ने छापा मारकर बीईओ मिथलेश सिंह सेंगर, लिपिक राजकुमार पैकरा एवं शिक्षक अनुराग बराई को धर दबोचा।

एसीबी की टीम ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है। तीनों को लेकर एसीबी की टीम सीतापुर के रेस्ट हाउस में पहुंची, जहां प्रकरण तैयार किया जा रहा है। इसे एसीबी की बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news