मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

मैदान में खिलाड़ी से ज्यादा मानसिक व शारीरिक मेहनत करते हैं रेफरी
10-Jan-2025 2:17 PM
मैदान में खिलाड़ी से ज्यादा मानसिक  व शारीरिक मेहनत करते हैं रेफरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 10 जनवरी।
राज्य स्तरीय फुटबॉल रेफरी एक दिवसीय सेमीनार का आयोजन स्थानीय राजस्थान भवन में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजेश खोब्रागढ़े अभा मजदूर संगठन महामंत्री बिलासपुर मंडल, श्यामसुंदर पोद्दार पार्षद, फजल अहमद एवं लोकेश्वर राव रहे।

कार्यक्रम की शुरूआत अतिथियों को पुष्पगुच्छ भेंटकर किया गया। मुख्य अतिथि राजेश खोब्रागढ़े ने कहा कि मनेंद्रगढ़ में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है। वर्ष में एक बार फुटबॉल प्रतियोगिता क्षेत्र में कहीं न कहीं होते रहता है। उन्होंने क्षेत्र से नेशनल एवं स्टेट रेफरी के रूप में कार्य कर रहे युवाओं के उज्जवल भविष्य की कामना की। 

पार्षद श्यामसुंदर पोद्दार ने कहा कि यह गौरव का विषय है कि मनेंद्रगढ़ में राज्य स्तरीय फुटबॉल रेफरी सेमिनार का आयोजन किया गया। उन्होंने सेमिनार में बिलासपुर, बलरामपुर, अंबिकापुर, मनेंद्रगढ़, चिरमिरी, बैकुण्ठपुर इत्यादि अन्य क्षेत्रों से आए रेफरी को प्रगति पथ पर निरंतर अग्रसर होने की शुभकामनाएं दी। सेमिनार के प्रमुख वक्ता ट्रेनर पूर्व फीफा रेफरी रणधीर साव ने कहा कि मैदान में खिलाड़ी से ज्यादा हमको मानसिक एवं शारीरिक रूप से मेहनत करनी पड़ती है। बारीकियों पर नजर रखनी होती है। हमें हर समय सीखना होता है। 

उन्होंने कहा कि आपकी मेहनत आपका भविष्य है। साव ने कार्यक्रम में उपस्थित रेफरी जनों को प्रोजेक्टर के माध्यम से खेल मैदान पर हम कितनी सजगता से निर्णय करें तथा वर्तमान में खेले जा रहे खेल एवं नियमों की जानकारी दी।

कार्यक्रम के सफल आयोजन में नेशनल रेफरी अनिल कचेर एवं राजेश सिंह की सराहनीय भूमिका रही।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news