बालोद

सफाई दीदियों को कंबल भेंटकर किया सम्मानित
08-Jan-2025 2:54 PM
सफाई दीदियों को कंबल भेंटकर किया सम्मानित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दल्ली राजहरा , 8 जनवरी। भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ की प्रदेश उपाध्यक्ष शीतल नायक ने नगर के भाजपाइयों के साथ मिलकर नगर की सफाई दीदियों को कंबल भेंट कर उनका सम्मान किया।

   उन्होंने कहा कि नगर की सफाई दीदीयां पूरे शहर की उचित साफ सफाई के साथ घर-घर जाकर गीला व सूखा कचरा को एकत्र कर उसे एसआरएलएम सेंटर ले जाती है, उनके इस कार्य से आज हम गंदगी की वजह से फैलने वाली बीमारियों से अपने परिवार को बचा पा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि पहले सफाई कर्मचारियों को लोग  कचरा वाला आ गया कहते थे, लेकिन अब लोग कहते हैं कि सफाई वाले आ गए हैं। आज उनके प्रति लोगों में सम्मान आया है क्योंकि वह पूरे शहर के गंदगी और कचरा को साफ करते हैं। सबने सफाई दीदियों के इस कार्य की प्रशंसा करते हुए उनके प्रति आभार जताया और उनका सम्मान किया ।

इस दौरान राजहरा भाजपा मंडल अध्यक्ष महेंद्र सिंह, महामंत्री रमेश गुर्जर, जयदीप गुप्ता, रमेश जैन, किरण सिंह, लीलावती साहू, कासिम कुरैशी, सुरेंद्र बेहरा, भूपेंद्र श्रीवास, शंकर लाल, साहू मोनू जायसवाल, उषा साहू, गीता मरकाम, इमरानज्  तोरण साहू, राकेश द्विवेदी,शंकर साहू, जीतू ठाकुर, हरि गुप्ता, उपस्थित थे

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news