कवर्धा

उपमुख्यमंत्री शर्मा ने 3 हजार से अधिक बैगा आदिवासियों को बांटे कंबल
03-Jan-2025 4:31 PM
उपमुख्यमंत्री शर्मा ने 3 हजार से अधिक बैगा आदिवासियों को बांटे कंबल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा/बोड़ला, 3 जनवरी।
प्रदेश के उपमुख्यमंत्री  विजय शर्मा ने कल अपने दलदली क्षेत्र दौरे के दौरान 3000 से अधिक बैगा आदिवासियों को कंबल का वितरण किया। 
यह आयोजन विशेष रूप से ठंड के मौसम में आदिवासी समुदाय के जीवन में राहत देने के उद्देश्य से किया गया था। बैगा आदिवासी समुदाय प्रदेश के वनांचल क्षेत्र में मुख्य रूप से निवास करता है और इन इलाकों में सर्दियों के दौरान ठंड बहुत अधिक बढ़ जाती है, जिससे इन आदिवासियों को खासे कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।

दौरे के दौरान उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा ने आदिवासी समुदाय के लोगों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को सुना। इसके बाद उन्होंने सर्दी से बचाव के लिए कंबल वितरित किए। उन्होंने इस पहल को सराहनीय बताते हुए कहा कि राज्य सरकार आदिवासी समुदाय की भलाई और उनके जीवन स्तर को बेहतर बनाने के लिए निरंतर काम कर रही है। 

उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार का लक्ष्य प्रत्येक नागरिक की भलाई और विकास है, खासकर उन क्षेत्रों में जहां तक विकास की योजनाएं समय से नहीं पहुंच पाई हैं। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार का उद्देश्य इन समुदायों को न केवल मौलिक सुविधाएं मुहैया कराना है, बल्कि उनके सामाजिक और आर्थिक सशक्तिकरण के लिए भी काम करना है। 

श्री शर्मा ने इस दौरान आदिवासी समुदाय के लिए स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार के अवसरों को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा उठाए गए कदमों के बारे में भी जानकारी दी। इस वितरण समारोह में बड़ी संख्या में आदिवासी लोग उपस्थित थे, जिन्होंने उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा का धन्यवाद किया और उनके इस प्रयास को सराहा।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news