दल्लीराजहरा, 17 दिसंबर। जिला व्यापार एवं उद्योग द्वारा 12 दिसम्बर को बालाजी रिसोर्ट में उद्योग संबधित शासन की विभिन्न योजनाओं को जनता को जानकारी देने हेतु कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें बालोद जिले के विभिन्न भागों से वर्तमान उद्योगपति एवं नवउद्योग लगाने के इच्छुक सैकड़ों लोग शामिल हुए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाधीश इंद्रजीत सिंह चन्द्रवाल ने की। जिलाधीश ने अधिक से अधिक संख्या में शासन की योजनाओं का लाभ लेकर योजनाओ को सफल बनाने का आह्वान किया। कार्यक्रम में संयुक्त जिलाधीश,डिप्टी डायरेक्टर हार्टिकल्चर विभाग धुर्वे, महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र बालोद गोपाल राव, मंच पर अमित मूंदड़ा चार्टर्ड अकाउंटेट, नवदीप गुप्ता, चेतन पटेल भी मंचाशीन थे।
कार्यक्रम में सोहम फार्मा के सुमित मूंदड़ा, गौरा अचार के दुर्गेश गंजीर, मशरूम उत्पादक सोमनाथ साहू जैसे उद्यमियों ने अपने अपने संबोधन से नव उद्यमियों के उत्साहवर्धन किया। एवं अपने खट्टे-मीठे अनुभव सांझा किए। उन्होंने भी नव उद्यमियों को नीडर होकर काम करने की सलाह दी।