‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 14 दिसंंबर। नगर के चांदनी चौक घुटरापारा के समीप घर के बाहर खड़ी दो स्कूटी में अज्ञात युवती ने आग लगा दी। उक्त युवती कौन थी और इस घटना के पीछे क्या कारण है यह तो स्पष्ट नहीं हो पाया, परंतु घटना के बाद युवती मौके से फरार हो गई। आग लगने से एक स्कूटी पूरी तरह जल गई। पास खड़ी दूसरी स्कूटी भी आग की चपेट में आकर क्षतिग्रस्त हो गई। दुकान के सीसीटीवी में पूरी घटना रिकार्ड हो गई है। मामले में इसकी शिकायत कोतवाली पुलिस से की गई है।
जानकारी के मुताबिक, अंबिकापुर के चांदनी चौक में संचालित एसके सेनेटरी दुकान के बाहर बीती रात अनु शर्मा ने अपनी स्कूटी खड़ी की थी। अनु शर्मा एक निजी कंपनी में एकाउंटेंट का काम करती है। शनिवार सुबह दुकान के संचालक कलीम अंसारी को लोगों ने फोन कर सूचना दी कि उनकी दुकान के बाहर खड़ी स्कूटी में आग लगी हुई है। जब तक वे मौके पर पहुंचे, अनु शर्मा की स्कूटी पूरी तरह से जल गई थी। पास खड़ी दूसरी स्कूटी भी आग की चपेट में आकर क्षतिग्रस्त हो गई।
एसके सेनेटरी दुकान के संचालक ने जब सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की जांच की तो सुबह करीब पांच बजे एक युवती द्वारा स्कूटी में आग लगाते दिखी। उक्त युवती मौके पर पहुंची एवं उसने अनु शर्मा के स्कूटी के पास खड़ी एक स्कूटी को पीछे किया और अनु शर्मा के स्कूटी में आग लगा दी। सीसीटीवी में युवती का चेहरा स्पष्ट नहीं है। फिर भी पुलिस सीसीटीवी के आधार पर युवती की खोजबीन में लग गई है।