‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर,14 दिसंंबर। सरगुजा जिला के बतौली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बिरीमकेला में पत्नी की हत्या करने वाले आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त लकड़ी का फारी बरामद किया गया है।
पुलिस के मुताबिक़ पहल राम कोरवा अपनी पत्नी सनमुनी को 8 दिसंंबर की रात करीब 8 बजे घर के बाहर मारपीट करने से सिर में अन्दरूनी चोट लगने से इलाज दौरान अस्पताल सीतापुर में मौत हो गई, जिसमें थाना सीतापुर में मर्ग कायम किया गया था तथा मूल घटना स्थल ग्राम बिरीमकेला थाना बतौली क्षेत्रान्तर्गत होने से मर्ग डायरी 13 दिसंंबर को थाना बतौली में प्राप्त होने पर मर्ग कायम कर जांच में लिया गया।
जांच दौरान पाया गया कि दारू पीने के लिए पैसा मांगने पर नहीं देने के कारण आरोपी पहल राम के द्वारा अपनी पत्नी सनमुनी को मार पीट कर उसके सिर को दीवार में ठेस दिया और लकड़ी के फारी से चेहरा एवं कंधा में मारा है जिससे आई चोट के कारण उसकी मौत हो गई थी।