‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 14 दिसंंबर। एनसीसी ग्रुप रायपुर के निर्देशानुसार 28 सीजी बटालियन एनसीसी रायगढ़ के कमान अधिकारी कर्नल हेमंत झा के आदेशानुसार राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अंबिकापुर के प्राचार्य डॉ. रिजवान उल्ला के संरक्षण में महाविद्यालय के एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट पंकज कुमार अहिरवार के नेतृत्व में राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अंबिकापुर के कैडेट्स ने विश्व एड्स निरोध जागरूकता अभियान के अंतर्गत एनसीसी कैडेट्स ने जागरूकता रैली निकाली और एड्स जागरूकता से संबंधित पोस्टर भी एनसीसी कैडेट्स के द्वारा बनाया गया।
सभी कैडेट्स ने चित्रों के माध्यम से सभी को यह संदेश दिया गया कि एड्स जैसी गंभीर बीमारी से कैसे बचाव किया जा सकता है और लोगों को कैसे इस गंभीर बीमारी की चपेट में आने से बचाया जा सकता है।
कैडेट्स ने रैली के दौरान एड्स रोकथाम से संबंधित पोस्टर के साथ समाज को संदेश देने के लिए नारे लगाए और सभी शहरवासियों में जागरूकता फैलाने का महत्वपूर्ण प्रयास किया।