धमतरी

खनिज अफसर अवैध रेत खनन पर कार्रवाई नहीं करेंगे, तो सीएम से जवाब मागूंगा- विधायक
13-Dec-2024 8:38 PM
खनिज अफसर अवैध रेत खनन पर कार्रवाई नहीं करेंगे, तो सीएम से जवाब मागूंगा- विधायक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

धमतरी, 13 दिसंबर। एक वर्ष से जिले के महानदी से रेत का अवैध खनन धड़ल्ले से चल रहा है। शिकायत पर विधायक ओंकार साहू मुड़पार, अछोटा , कोलियारी, अमेठी के अवैध रेत खदान में छापेमारी की। ट्रैक्टर से रेत चोरी करते पकड़ा।

उन्होंने कहा कि मौके से खनिज अधिकारी को 8 से 10 बार फोन लगाया, मगर खनिज अधिकारी रेत माफियाओं से मिली - भगत होने के कारण जानबूझकर धमतरी विधानसभा के मुख्या विधायक का फोन रिसीव नहीं किया।

रेत खदान को वैध बताकर प्रति ट्रैक्टर 170 रू व 300 पर्ची काट कर अवैध वसूली कर रहे थे।

 विधायक ने कहा कि राजस्व को प्रतिदिन लाखों रूपए का चूना लग रहा है। 70 प्रतिशत ट्रैक्टरों व हाइवा गाडिय़ों में नंबर प्लेट ही नहीं थे। लगातार रेत के उत्खनन से रुद्री बैराज के अस्तित्व पर भी खतरा मंडराने लगा है। भविष्य में लोगों को आवागमन मे दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।

 जिला प्रशासन व खनिज अधिकारी रेत के अवैध उत्खनन पर कार्रवाई नहीं करेंगे, तो आगामी विधानसभा शीतकालीन सत्र में प्रश्न लग चुका है, जिस पर सदन में विस्तार से चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री व प्रभारी मंत्री से जवाब मांगा जाएगा।

 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news