धमतरी

कुरुद के युकांईयों ने किया सरकार के खिलाफ प्रदर्शन
12-Dec-2024 3:14 PM
कुरुद के युकांईयों ने किया सरकार के खिलाफ प्रदर्शन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 12 दिसंबर।
प्रदेश सरकार पर किसानों के साथ वादाखिलाफी करने का आरोप लगा युकांईयो ने कार्यालय घेराव कर विरोध जताया। अपनी विभिन्न मांगों के समर्थन में नारेबाजी करते हुए कांग्रेसियों ने एसडीएम को राज्यपाल के नाम का ज्ञापन सौंपा। 

प्रदेश संगठन के निर्देश पर बुधवार को युवा कांग्रेस कुरुद द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया। जिसमें छत्तीसगढ़ सरकार पर किसानों के साथ अन्याय करने, और धान खरीदी केंद्रों में लगातार गड़बड़ी, बदहाल टोकन अव्यवस्था, बारदाने की कमी, क्षेत्र में बढ़ते नशाखोरी, चाकूबाजी जुआ सट्टा कारोबार पर अंकुश, मेघा पुल में तत्काल पक्का रपटा निर्माण, मगरलोड देशी शराब दुकान को मुख्य मार्ग से हटाये जाने, भखारा में शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्थाई एमबीबीएस चिकित्सक की मांग, एवं छत्तीसगढ़ के बडे छोटे उद्योगों में स्थानीय युवाओं के रोजगार को लेकर पूर्व विधायक लेखराम साहू, जिला युकाध्यक्ष नरेंद्र सोनवानी, विधानसभा युकाध्यक्ष देवव्रत साहू, ब्लॉक युकांध्यक्ष डुमेश साहू, इंद्रजीत सिंह, पुखराज साहू ने सरकार को आडे हाथों लिया। इसके पूर्व कांग्रेस भवन कुरूद से रैली निकाली गई। जिसमें भाजपा सरकार और स्थानीय विधायक के खिलाफ नारेबाजी की गई। 

एसडीएम को ज्ञापन सौंपने जा रही भीड़ को तहसील कार्यालय के गेट पर पुलिस द्वारा रोके जाने से गुस्साए युकांईयो ने वहीं धरने पर बैठ गए, जिसके बाद प्रशासन ने सभी कांग्रेसजनों को अंदर जाने दिया तब एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया। 

इस अवसर पर शारदा लोकनाथ साहू तपन चंद्राकर, तारिणी चंद्राकर, सुमन साहू, कुसुमलता साहू, प्रमोद साहू, गिरीश साहू, तोषण साहू, भारतभूषण साहू, कमलनारायण साहू, मनीष साहू, रोशन जांगड़े, चुम्मन दीवान, उत्तम साहू, मनोज अग्रवाल, रोशन चंद्राकर, संतोष प्रजापति, रूपेन्द्र साहू, विवेक साहू, लेखराम यादव, एवन साहू, पप्पू राजपूत, पंकज जोशी आदि उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news