‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 12 दिसंबर। ग्राम मुंगेली में किसान के घर धान बेचकर रखे रकम को अज्ञात चोर ने चोरी कर ली। प्रार्थी ने थाना पहुंचकर अज्ञात के खिलाफ अपराध दर्ज कराया गया। आरोपी द्वारा प्रार्थी संतोष चक्रधारी के घर से 2 लाख 50 हजार रुपए की नकद रकम चोरी कर ली गई। प्रकरण दर्ज्र होने के 24 घंटे बाद भी आरोपी पुलिस पकड़ से बाहर है।
पुलिस के अनुसार मुंगेली निवसी संतोष चक्रधारी के सूने घर में अज्ञात चोर द्वारा ताला तोडक़र अंदर घुसकर सोफे के अंदर छुपे नकद ढ़ाई लाख रुपए पार कर दिए। प्रार्थी संतोष बीते 5 दिसंबर को 12 बजे से अपने परिवार के साथ ससुराल चला गया था, जिसके बाद वह 9 दिसंबर को अपने परिवार के साथ दोपहर घर आया तो देखा कि घर के अंदर समान बिखरे थे। वहीं सोफा के अंदर छुपाकर रखी हुई रकम को भी चोर ने पार कर दिया। मौके से अज्ञात चोर द्वारा किसान के घर से 2 लाख 50 हजार रुपए की चोरी कर ली गई, जिसके बाद चंदनु पुलिस को वारदात की जानकारी दी गई।
सूचना पाकर पहुंची पुलिस टीम ने खोजी डॉग व अन्य विशेषज्ञों की मदद से विवेचना शुरू की। प्रकरण दर्ज करने के 24 घंटे के बाद भी आरोपी पुलिस पकड़ से बाहर है। प्रार्थी ने पुलिस को बताया कि वह वैवाहिक कार्य के लिए बाहर कमाने खाने गया था। वहां से कमाई गई रकम व धान बेचने के बाद मिली रकम को छुपाकर रखा था, जिसे चोर ने पार कर दिया। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 331 (4), 305 (1) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज किया है। थाना प्रभारी ओमकार प्रसाद साहू ने बताया कि आरोपी की पतासाजी जारी है।