‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 12 दिसंबर। शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कोमा में नागरिकों में एकता की भावना एवं संस्कृति को सुरक्षित रखने के उद्देश्य आज 11 दिसंबर को भाषा उत्सव का कार्यक्रम मनाया गया द्यबच्चों द्वारा इस अवसर पर अपने भाषाई एकता के महत्व को बढ़ाते हुए गीत ,कविता, लघु कहानी एवं अपनी स्वरचित रचनाओं की शानदार प्रस्तुति दिए।
विद्यालय के छात्र डिकेश तारक,पोमन तारक, जगन्नाथ साहू ,सानिया सोन वानी, कोयलसाहू ,प्रेरणा साहू,रेशमा तारक, लुकेश तारक ,दीक्षा द्वारा डिंपल तारक, भुनेश्वरी साहू के द्वारा शानदार गीत कविता प्रस्तुत किए। गांव की सरपंच भुनेश्वरी बंजारे की मुख्य अतिथि के रूप में गरिमामयी उपस्थिति रहीद्य विद्यालय प्रभारी प्रधान पाठक एवं राज्यपाल पुरस्कृत शिक्षक किशोर निर्मलकर ने भाषा के महत्व को बढ़ाते हुए कहा कि हिंदी, अंग्रेजी ,संस्कृत तीनों भाषा काफी सशक्त है एवं अपना विशेष महत्व है।
उन्होंने तीनों पर अपनी स्वरचित कविता की प्रस्तुति दिए, साथ ही स्थानीय बोली को भी आगे बढ़ाने के लिए नई पीढ़ी को आह्वान किया। विद्यालय के ही मोहित मिश्रा सर ने भी भाषा उत्सव के अवसर पर भाषा के महत्व को विस्तार पूर्वक बताया। सभी भाषाओं पर मजबूत पकड़ बनाने का आह्वान किया इसके साथ ही चंद्र रेखा साहू, पिंकी पटेल एवं मधुबाला वर्मा मैडम द्वारा भी भाषा पर आधारित अपनी शानदार गीत की प्रस्तुति दिए। कार्यक्रम का सफल संचालन विद्यालय की शिक्षिका दीप्ति मिश्रा गंडेचा द्वारा किया गया।