बेमेतरा, 12 दिसंबर। एसपी रामकृष्ण साहू ने कार्यालय के सभाकक्ष में समस्त राजपत्रित अधिकारियों, थाना-चौकी प्रभारी व सीसीटीएनएस ऑपरेटर्स की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया। कार्यशाला में समन्वय पोर्टल व साइबर पुलिस पोर्टल, सशक्त एप, वेब पोर्टल की जानकारी दी गई।
कार्यशाला में साइबर फ्रॉड होने पर साइबर पुलिस पोर्टल में किस प्रकार शिकायत दर्ज करना है व महत्वपूर्ण जानकारियों को साझा किया गया। सशक्त एप के माध्यम से वाहनों के इंजन नंबर, चेचिस नंबर और पंजीयन नंबर मिलाया जाता है। अब इंजन, चेचिस और रजिस्ट्रेशन नंबर से तुरंत जांच कर तेजी से चोरी हुए वाहनों की पहचान की जा सकेगी। वरिष्ठ कार्यालयों से वेब पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन प्राप्त शिकायत की जानकारी लेकर जल्द से जल्द निराकरण करने साथ ही नए कानूनों के लागू हाने पर तकनीकी साक्ष्यों के संकलन के महत्व व उनके संकलन करने के संबंध में निर्देशित किया गया।
ई-साक्ष्यों को संकलित करने के दिए निर्देश
थाना, चौकी प्रभारी व विवेचकों को ई-साक्ष्य का उपयोग एवं ई-साक्ष्य संकलन करने के निर्देश दिए गए। सीसीटीएनएस ऑपरेटरों को केस डायरी शीघ्र एंट्री करने व सीसीटीएनएस एंट्री में आने वाली समस्याओं के निराकरण के लिए टीम भावना से कार्य करने को कहा। इस अवसर पर डीएसपी राजेश कुमार झा, डीएसपी कमल नारायण शर्मा, उप संचालक अभियोजन कंचन पाटिल, सहायक जिला अभियोजन अधिकारी कविता राव आदि मौजूद रहे।