बेमेतरा, 11 दिसंबर। बेरला में बाइक सवार युवक की सडक़ दुर्घटना में मौत हो गयी। 8 दिसंबर की शाम ग्राम लावातरा निवासी युवक पोषण साहू (21) बेरला से मोटर सायकल से अपने गांव जा रहा था कि बेरला से लावतरा जाने वाले मार्ग पर विपरीत दिशा से आ रहे माल वाहक वाहन के चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए मोटर सायकल को ठोकर मार दी। जिससे पोषण के सिर पर गंभीर चोट लगने के बाद घायल हालत में 108 वाहन से बेरला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां पर डॉक्टर ने युवक के मौत होने की पुष्टि की। शव को मरच्युरी में रखा गया था। 9 दिसंबर को शव का पीएम कराने के बाद परिजनों को सौप दिया गया है। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर जांच पर लिया गया है।