गरियाबंद

महानदी पुल जर्जर, दुर्घटना का खतरा
11-Dec-2024 2:32 PM
महानदी पुल जर्जर,  दुर्घटना का खतरा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा-राजिम, 11 दिसंबर। छत्तीसगढ़ शासन लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाया गया महानदी पुल की हालत बेहद ही जर्जर हो चुका है। पुल के कई हिस्सों में छड़ बाहर निकल आया है। ऐसे में कहीं बड़ी दुर्घटना की संभावना बन सकती है। भारी वाहन वाले इस महानदी पुल से होकर दूसरे जिले एवं राज्य भी जाते हैं।

ज्ञात हो कि राजिम नवापारा को जोडऩे वाले इस पुल पर चौबीसों घंटे गाडिय़ों का आवाजाही बनी रहती है। कहीं गाडिय़ों का टायर अगर छड़ में घुसा तो बड़ी घटना हो सकती है। पुल का निर्माण 6 सितंबर 2008 शुरू किया गया था आज 16 वर्ष के बाद पुल का उचित मरमत कार्य नहीं किया जा रहा है। जिम्मेदार विभागीय अधिकारियों को ऐसे संवेदनशील जगहों पर ध्यान देना चाहिए। लेकिन अधिकारी एसी कार्यालय में बैठ कर दिन गुजार रहे हैं। अगर ऐसा रहा तो आगामी मानसून के समय बारिश का पानी इन्हीं जगहों पर रुकेगा जिससे पुल की और अधिक खराब हालत हो सकता है। आखिर देखना होगा कि खबर प्रकाशित होने के बाद जिम्मेदार इस जर्जर हालत को कब तक सुधार करते हैं।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news