दंतेवाड़ा, 10 दिसंबर। जिला प्रशासन की साप्ताहिक समय सीमा बैठक मंगलवार को आयोजित की गई। इस दौरान कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी द्वारा विभिन्न विभागों की समीक्षा की गई।
कलेक्टर ने सीएसआर एवं डीएमएफ के तहत कराए गए विभागीय निर्माण कार्यों के उपयोगिता प्रमाण पत्र की प्रस्तुति के संबंध में कहा कि नियत तिथि तक यदि विभागों द्वारा उपयोगिता प्रमाण पत्र उपलब्ध नहीं कराए जाएंगे तो इन कार्यों के निरस्तीकरण की प्रक्रिया की जाएगी। अत: दो दिवस के अंदर विभाग प्रमाण पत्र जमा कराएं। इसके साथ ही उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से उपयोगी एवं अनुपयोगी चिकित्सकीय उपकरणों के रखरखाव तथा क्रियाशील उपकरणों के संबंध में जानकारी चाही। इसके अलावा कलेक्टर ने कचरा प्रबंधन के उचित निपटान के लिए नगर पालिका तथा जनपद पंचायतों से अब तक की गई कार्रवाई की जानकारी लेते हुए आपसी समन्वय से प्रभावी रणनीति बनाने को कहा। उन्होंने जिले में जल जीवन मिशन के तहत हर घर जल प्रमाणीकरण की अद्यतन स्थिति, एवं अपूर्ण निर्माण टंकी के संबंध में नाराजगी व्यक्त करते हुए इसे प्राथमिकता के साथ पूर्ण करने को कहा।
समय सीमा के बैठक में इसके अलावा संबंधित विभागों द्वारा प्रत्येक ग्राम पंचायत को प्राथमिक सहकारी समिति से जोडऩे के कार्यों में की गई प्रगति, युवा उत्सव 2024-25 का आयोजन करने संबंधी दिशा-निर्देश, डीएमएफमद से ग्राम पंचायतों में हाई मास्क लाइट लगाने हेतु स्वीकृति प्रदान करने, स्वच्छता ही सेवा अभियान के अन्तर्गत के तहत सभी कार्यालयों में महीने के किसी निश्चित दिन साफ-सफाई कर अपशिष्ट पदार्थों को डिस्पोजल करने के साथ-साथ स्वच्छता में अच्छे कार्य करने वालों को सम्मानित किए जाने, टेकनार रोड की साफ-सफाई के लिए कार्ययोजना, दंतेवाड़ा जिले के 600 आंगनबाड़ी केन्द्रों का सक्षम आंगनबाड़ी केन्द्र के रूप में उन्नयन, (महिला एवं बाल विकास विभाग), राज्य में 06 वर्ष तक के बच्चों का 100 प्रतिशत आधार कवरेज सुनिश्चित करने, एवं पोषण ट्रैकर पोर्टल में आधार अपडेट किये जाने, प्रधानमंत्री सूर्य घर- मुफ्त बिजली योजना, जिले अंतर्गत 34 उप स्वास्थ्य केन्द्रों में स्थापित सोलर पॉवर प्लांट बैटरी बैंको को आवश्यकता अनुरूप चिन्हांकित कर पृथक से कंट्रोल रूम बनाने हेतु सर्वे किये जाने जैसे विभिन्न समय सीमा प्रकरणों पर कलेक्टर द्वारा निर्देश दिए गए।
इस बैठक में जिला पंचायत सीईओं जयंत नाहटा और अपर कलेक्टर राजेश पात्रे प्रमुख रूप से मौजूद थे।