राजनांदगांव

स्थाई पट्टे की मांग को लेकर लगाई गुहार
09-Dec-2024 3:10 PM
स्थाई पट्टे की मांग को लेकर लगाई गुहार

4 पीढिय़ों से रहने का दिया हवाला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 9 दिसंबर।
शहर के प्रभात नगर वार्ड के रहने वाले दर्जनों परिवार के सदस्यों ने सोमवार को स्थाई पट्टे की मांग को लेकर प्रशासन को ज्ञापन सौंपा।
मोहल्ला विकास समिति लालबाग समिति प्रभातनगर वार्ड नं. 43 के अंतर्गत यहां के रहवासियों ने कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपते कहा कि वह लालबाग प्रभात नगर वार्ड नं. 43 के निवासी हैं। लालबाग प्रभात नगर में लगभग 400 परिवार निवासरत हैं, जो 4 पीढिय़ों से जब इस जगह को खोदने पर हड्डियां निकलती थी, तबसे इस जगह पर उनका परिवार निवास करते आ रहे हैं, जिस समय 70 परिवार के लोगों को अर्जुन सिंह मुख्यमंत्री के कार्यकाल के समय सन् 1984 में पट्टा प्राप्त हुआ था। जिसका पट्टे का नवीनीकरण भूपेश बघेल के कहने पर नवीनीकरण करने का आदेश किया गया है। शेष 350 लोगों को पट्टे के लिए चिन्हांकित किया जा चुका है और अभी तक इसे राजगामी की भूमि बताकर शेष बचे लोगों को पट्टे का वितरण नहीं किया गया है, जिसे आम जनता को पट्टे के लिए जगह-जगह भटकना पड़ रहा है। 

वार्डवासियों ने जिलाधीश को ज्ञापन सौंपते कहा कि इस वार्ड के गरीब परिवारों को शासन की योजनाओं का कोई लाभ नहीं दिया जा रहा है। प्रधानमंत्री आवास के तहत अभी कुछ शेष लोगों का पट्टे का नवीनीकरण के आधार पर प्रधानमंत्री आवास के लिए पुराने दस्तावेज लिया जा रहे हैं। शेष लोगों को पट्टा जल्द से जल्द देने मांग की।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news