बालोद

जिलास्तरीय युवक-युवती परिचय सम्मेलन
09-Dec-2024 2:11 PM
जिलास्तरीय युवक-युवती परिचय सम्मेलन

पूर्ण परिचय युक्त तैलिक ज्योति पुस्तक भाग-13 का विमोचन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दल्लीराजहरा, 9 दिसंबर।
तहसील साहू संघ दल्ली राजहरा के अध्यक्ष युवराज साहू ने बताया कि कल रविवार 8 दिसंबर को जिला साहू संघ बालोद के तत्वावधान में जिले के समस्त तहसील प्रकोष्ठ के विवाह योग्य युवक एवं युवतियों के परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया था। साथ ही इस सम्मेलन में समाज की विवाह योग्य युवक-युवती की पूर्ण परिचय युक्त तैलिक ज्योति पुस्तक भाग-13 का भी विमोचन किया गया।

इस परिचय सम्मेलन में समाज के 250 से अधिक युवक एवं युवतियों ने भाग लिया। उन्होंने कहा कि साहू समाज की ओर से य़ह एक बेहतरीन पहल है युवक- युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन का मुख्य उद्देश्य विवाह योग्य बच्चों के माता-पिता को अपने बच्चों के लिए योग्य वर एवं वधू को ढूंढने में होने वाली खर्च को कम करना है। विवाह योग्य युवक- युवती को एक मंच में बुलाकर वर -वधु तलाश में जो समाज के लोगों को समस्या होती है। समाज के इस आयोजन से कुछ हद तक वह समस्याएं दूर होती है। लोग वर- वधू तलाशने के लिए गांव -शहर में भटकते हैं, जिससे उन्हें आर्थिक नुकसान होता है साथ ही वधू पसंद नहीं आने पर वधु तथा वर पक्ष के मध्य में एक असमंजस जैसी स्थिति बनती है कि अगले पक्ष को क्या जवाब दें ? उसे भी इस आयोजन के माध्यम से दूर किया जा सकता है।  विवाह योग्य हमारे समाज के बेटे एवं बेटियां स्वयं समाज के सामने आकर अपना परिचय, शिक्षा पारिवारिक पृष्ठभूमि की इस आयोजन के माध्यम से जानकारी देते है, जिसे उपस्थित परिवारजन पसंद आने पर उनकी पारिवारिक जानकारी लेकर बात आगे बढ़ाया जा सकता है। 

यह आयोजन समाज को जोडऩे और समाज के लोगों की समय तथा खर्च को बचाने का बहुत बेहतर माध्यम है द्य इस आयोजन में तहसील साहू संघ दल्ली राजहरा के युवा प्रकोष्ठ ने अपनी बेहतरीन भागीदारी निभाई। 

दल्ली राजहरा से तहसील साहू संघ अध्यक्ष यूवराज साहू तहसील साहू संघ उपाध्यक्ष रेखु राम साहू ,नवीन साहू ,कुंदन साहू ,पूर्व अध्यक्ष तोरण लाल साहू, राधा साहू, बिमला साहू ,सत्या साहू,गजेंद्र साहू,द्रोपदी साहू, सुनील साहू,कुंदन साहू, ऋषभ साहू, पंकज साहू एवं समस्त युवा प्रकोष्ठ महिला प्रकोष्ठ, न्यायप्रकोष्ठ एवं परिक्षेत्री पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news