‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 8 दिसंबर। निजी फाइनेंस बैंक से लाखों रुपए की धोखाधड़ी व गबन कर करीब दो साल से फरार आरोपी पूर्व बैंक मैनेजर को पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपी को धारा 420, 406, 408 भादवि के तहत गिरफ्तार किया।
खैरागढ़ थाना प्रभारी अनिल शर्मा के नेतृत्व में 2023 से फरार आरोपी परमेश्वर पटेल को गिरफ्तार करने में सफलता मिली।
पुलिस के अनुसार टप्पा निवासी प्रार्थी रोमित कुमार साहू भारत फाईनेंशियल इंकलूजन लिमिटेड शाखा खैरागढ़ ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि भारत फाईनेंशियल इंकलूजन लिमिटेड में आरोपी परमेश्वर पटेल मैनेजर के पद पर कार्य करता था।
आरोपी परमेश्वर पटेल द्वारा अपने पद में कार्यरत रहते 11 सदस्यों से सर्वे के नाम पर लोन स्वीकृत कराकर एवं लोन का रकम स्वयं उपभोग कर गबन करने व 4 अन्य ग्राहकों से लोन की राशि जमा करने राशि प्राप्त कर लोन का राशि जमा नहीं करना एवं 3 ग्राहकों के नाम से लोन पास कर स्वयं जमा करने का झांसा देकर एवं 01 ग्राहक से लोन का राशि जमा करने व अधिक लोन स्वीकृत करने के नाम से स्वयं लोन निकालकर कुल 4 लाख 92 हजार 367 रुपए की धोखाधाड़ी व गबन कर कंपनी एवं आम जनता को आर्थिक नुकसान पहुंचाया है।
रिपोर्ट पर आरोपी परमेश्वर पटेल के विरूद्ध अपराध क्रमांक 176/23 धारा 420, 406, 408 भादवि दर्ज किया गया था, जो आरोपी को धारा 41, जाफौ का नोटिस उसके दिए पते भाकुर्रा नवापारा बिलासपुर के लिए जारी किया गया, जो आरोपी के परिजन से नोटिस तामिल कराया गया।
आरोपी थाना के विवेचना कार्य में सहयोग न कर आरोपी अपने दूरभाष नंबर बदलकर लगातार फरार चल रहा था। आरोपी घटना दिनांक से ही अपने निवास से फरार होकर मोबाइल नंबर बदलकर अन्य स्थान में निवास कर रहा था, जिसे खैरागढ़ पुलिस द्वारा मुखबिरों से जानकारी प्राप्त कर 6 दिसंबर को बिलासपुर से गिरफ्तार किया गया, जिसे माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।