आरोपी गिरफ्तार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 8 दिसंबर। अपहृत नाबालिग बालिका को पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत मध्यप्रदेश के सागर से बरामद किया। अपहरणकर्ता को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
पुलिस के अनुसार खैरागढ़ थाना में प्रार्थी ने 6 अप्रैल 2023 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 4 अप्रैल 2023 को इसकी नाबालिग लडक़ी उम्र 16 वर्ष 5 माह घर से बिना बताए कहीं चली गई है, जो घर वापस नहीं आई है।
अंदेशा है कि नाबालिग लडक़ी को कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला-फुसलाकर अपहरण कर कहीं ले गया है। रिपोर्ट पर खैरागढ़ थाना में अपराध क्रमांक 167/2023 धारा 363 भादस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया।
नाबालिग बालिका एवं अज्ञात आरोपी की लगातार पता तलाश किया जा रहा था। मुखबीर की सूचना पर खैरागढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल शर्मा के नेतृत्व में टीम बनाकर ऑपरेशन मुस्कान के तहत नाबालिग बालिका को दीगर राज्य सागर मध्यप्रदेश से नीरज पटेल के कब्जे से सुरक्षित बरामद किया गया।
बालिका का महिला पुलिस अधिकारी से कथन कराया गया। नाबालिग बालिका को दिनांक-घटना व समय को आरोपी नीरज पटेल द्वारा शादी करने का झांसा और बहला-फुसलाकर अपहरण कर ले जाकर रेप करने की पुष्टि होने पर मामले में धारा 363, 366(क), 376(2) (ढ) भादवि 4, 6 पॉक्सो एक्ट 2012 जोड़ी गई। विवेचना के दौरान आरोपी नीरज पटेल को हिरासत में लेकर घटना के बारे में पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना जुर्म करना स्वीकार किया।
आरोपी नीरज पटेल 24 वर्ष निवासी ग्राम केसली जिला सागर मध्यप्रदेश के विरुद्ध अपराध साक्ष्य पाए जाने 7 दिसंबर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश कर ज्युडिशियल रिमांड पर भेजा गया है।