सरगुजा

शिक्षक पति के स्कूल के सामने पत्नी-बेटी ने की खुदकुशी,जांच
06-Dec-2024 10:16 PM
शिक्षक पति के स्कूल के सामने पत्नी-बेटी ने की खुदकुशी,जांच

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

लखनपुर, 6 दिसंबर। शुक्रवार की तडक़े सरगुजा जिला के लखनपुर थाना क्षेत्र के कुन्नी पुलिस चौकी अंतर्गत  शासकीय माध्यमिक शाला कुन्नी के पीछे परसा पेड़ में एक महिला और बच्ची की फांसी के फंदे पर लटकती लाश मिलने क्षेत्र में सनसनी फैल गई। कुन्नी पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुटी है।

पुलिस के मुताबिक मृतकों की पहचान मीना गुप्ता पति संजय गुप्ता (35 वर्ष), आस्था गुप्ता पिता संजय गुप्ता (7 वर्ष) साकरिया रोड कुन्नी निवासी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि संजय गुप्ता हाई स्कूल कुन्नी में शिक्षक है। महिला और उसके पति के बीच लंबे समय से पारिवारिक विवाद चल रहा था।

महिला ने अपनी 7 वर्षीय बेटी के साथ पति के स्कूल के सामने शासकीय माध्यमिक शाला के पीछे हाई स्कूल कुन्नी के सामने परसा पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। घटना की सूचना  संजय गुप्ता के द्वारा कुन्नी पुलिस चौकी पहुंच दी। कुन्नी पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुटी है।


अन्य पोस्ट