बलरामपुर

रक्षित केंद्र बलरामपुर में बलवा ड्रिल का अभ्यास
06-Dec-2024 10:10 PM
रक्षित केंद्र बलरामपुर में बलवा ड्रिल का अभ्यास

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलरामपुर, 6 दिसंंबर। जिला बलरामपुर-रामानुजगंज अंतर्गत रक्षित आरक्षी केंद्र बलरामपुर में पुलिस महकमे में अनुशासन व कसावट लाने हेतु पुलिस अधीक्षक  वैभव बेंकर की उपस्थिति में जनरल परेड का आयोजन किया गया। जिसके दौरान परेड में सम्मिलित अधिकारी कर्मचारियों की वेशभूषा का निरीक्षण किया गया। उत्तम टर्न आउट रखने वाले जवानों को पुरस्कृत भी किया गया। जवानों की गुजारिशों को ओआर पेशी के माध्यम से सुना भी गया।

परेड समाप्ति बाद पुलिस मुख्यालय रायपुर के आदेश अनुसार जिले में कानून व्यवस्था /लाइन ऑर्डर की स्थिति निर्मित होने पर पुलिस बल के द्वारा उक्त स्थिति से निपटने हेतु जिले के लगभग 200 अधिकारी कर्मचारी जिनको विगत दिनों पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय राजनांदगांव से बलवा ड्रिल प्रशिक्षण दिया गया है, उन अधिकारी कर्मचारियों के साथ साथ अन्य उपस्थित अधिकारी कर्मचारियों को पुलिस अधीक्षक जिला बलरामपुर रामानुजगंज की उपस्थिति में रक्षित निरीक्षक  विमलेश देवांगन के द्वारा बलवा ड्रिल का अभ्यास कराया गया। जिसमें पुलिस द्वारा अलग-अलग टीम बनाकर अभ्यास कराया गया।  लॉ एंड ऑर्डर में उग्र भीड़ को तितर-बितर करने के लिए नियम अनुसार की जाने वाली एक एक कार्रवाई को बारीकी से समझाते हुए आंसू गैस, कैन पार्टी, राइफल पार्टी के साथ-साथ डॉक्टर, रिजर्व बल, थाना प्रभारी, मजिस्ट्रेट के द्वारा की जाने वाली कार्रवाईयों को ग्राउंड पर लाइव डेमो के साथ अभ्यास किया गया।

पुलिस अधीक्षक वैभव बेंकर द्वारा अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा ड्यूटी के दौरान करने वाले गलतियों को चिन्हांकित कर डीब्रीफि़ंग किया गया, जिससे कि आकस्मिक लॉ एंड ऑर्डर स्थिति  निर्मित होने पर प्रत्येक अधिकारी कर्मचारी अपने-अपने कर्तव्यों को पूर्ण रूप से सुनिश्चित कर सके।

   इसके बाद नगर सेना कार्यालय बलरामपुर से फायर ब्रिगेड की टीम व अग्निशमन टीम के द्वारा आकस्मिक आग लगने पर आग से काबू पाने के लिए की जाने वाली गतिविधियों को विस्तृत रूप से लाइव डेमो देकर उपस्थित अधिकारी कर्मचारियों को समझाया गया तथा उपस्थित अधिकारी कर्मचारी में से कई अधिकारी कर्मचारियों द्वारा स्वयं डेमो कर देखा गया। साथ ही पुलिस बल के आर्मोरर द्वारा हेलीकॉप्टर उतरने के दौरान स्मोक कैंडल किस प्रकार जलाया जाता है और विभिन्न रंगों के स्मोक कैंडल के उपयोग को भी बताया गया ।

बलवा ड्रिल अभ्यास , परेड , फायर सेफ्टी डेमो , स्मोक कैंडल का संचालन में जिले के 200 कर्मचारियों के साथ साथ थाना प्रभारी आजाक, चांदो, चौकी प्रभारी तातापानी, गणेश मोड उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news