‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 6 दिसंबर। बजाज कॉलोनी निवासी अधेड़ को घर से बुलाकर चेन नकदी लूटने वाले तीन युवकों को तेलीबांधा पुलिस ने धारा 309(2),317.(2)3 (5) बीएनएस गिरफ्तार कर लिया है। इनमें एक ज्वेलर्स भी शामिल है।
4 दिसंबर को शिशुपाल सिंह यदु अपनी स्कूटी में न्यू राजेन्द्र नगर में घूम रहा था। तभी आरोपी मुक्कू फोन कर उसे को उधारी की रकम वापस करने के बहाने तेलीबांधा सिग्नल के पास बुलाया। शिशुपाल के आने पर कहा कि यहां भीडभाड़ है मैं स्कूटी को चलाता हूं कहकर ब्रम्हदेव नगर लाभांडी सुनसान जगह में लेजाकर उसे डरा धमकाकर सोने के दो चेन कीमत 40 हजार रूपये व जेब में रखे करीबन 1200 रूपये लूट लिया। तभी मुक्कू का दोस्त पीछे से स्कूटी में आया और दोनो वहां से भाग गए।
शिशुपाल की रिपोर्ट पर पड़ताल कर रही पुलिस ने मुकेश वर्मा उर्फ मुक्कू एवं प्रदीप चौहान को पकड़ कर सख्ती पूछताछ में लूट स्वीकार किया। उनसे लूट की रकम 1200 रूपए फरार होने इस्तेमाल स्कूटी सी. जी. 08 ए यु 1820 को जप्त किया । इनसे लूट की अंगुठी खरीदने वाले को टिकरापारा निवासी ज्वेलर्स प्रशांत जैन से बरामद किया गया। और तीनों को न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया।