रायपुर

ट्रेन चढ़ते यात्री की जेब से आईफोन चुराने वाला एक माह बाद गिरफ्तार
06-Dec-2024 6:51 PM
ट्रेन चढ़ते यात्री की जेब से आईफोन चुराने वाला एक माह बाद गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 6 दिसंबर। एक माह पहले ट्रेन चढ़ते समय यात्री की जेब काटकर आईफोन -15 चुराने वाले जेबकतरे को गिरफ्तार कर लिया गया है। बीते  3 नवंबर को संजीव रंजन  (32)  निवासी बनियापुर वार्ड नं 06, जिला सारण (बिहार)  18237 छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस के स्लीपर कोच एस/6, बर्थ नं 03 पर रायपुर से नागपुर जा रहा था । संजीव के ट्रेन में चढ़ते समय उसके जेब में रखा एक आईफोन 15, प्लस टाइटेनियम ब्लैक रंग का मोबाइल फोन अज्ञात व्यक्ति चोरी कर लिया था।संजीव ने  इसकी शिकायत जीआरपी नागपुर में शून्य में  धारा 303(2) बी.एन.एस. दर्ज कर जीआरपी रायपुर को ट्रांसफर किया था। इस पर जीआरपी  रायपुर ने आरपीएफ पोस्ट की मदद से पड़ताल शुरू की। इस दौरान तीन नवंबर को छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस के इन आउट के वक्त के सीसीटीवी  फुटेज देखकर एक व्यक्ति को चिन्हित किया ।जो  मोबाइल बेचने के फिराक में ग्राहक की तलाश कर रहा था।इसे रेलवे स्टेशन रायपुर के मेन गेट, एटीएम के पास उसे पकड़ा। और उससे चोरी का एक आईफोन 15 प्लस, टाइटेनियम ब्लैक रंग का एप्पल कम्पनी का फोन कीमती 77,999/ रुपए जप्त किया गया। पूछताछ करने पर अपना नाम पता शक्ति बर्वे  (35) निवासी विजय नगर चौक रायपुर, अवंती विहार, रायपुर, थाना तेलीबांधा बताया। और यात्री के पेंट की जेब से चोरी करना स्वीकार किया। फोन का आईएमईआई नंबर मिलान कर जीआरपी ने धारा 303(2) बी.एन.एस. के तहत जेल भेज दिया ।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news