रायगढ़

भाड़े को लेकर फिर अड़े ट्रेलर मालिक, चक्काजाम
06-Dec-2024 4:38 PM
भाड़े को लेकर फिर अड़े ट्रेलर मालिक, चक्काजाम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 6 दिसंबर।
जिले में जिला ट्रेलर मलिक कल्याण संघ के सदस्यों ने आज एक बार फिर से पूंजीपथरा चौक में चक्काजाम शुरू कर दिया है। जिससे इस मार्ग में भारी वाहनों की लंबी कतार लग गई है और आसपास के कंपनियों में कोयला परिवहन पूरी तरह ठप्प हो गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक जिला ट्रेलर मलिक कल्याण संघ के सदस्यों ने 21 दिन पहले ही तमनार क्षेत्र में स्थित निजी कोयला खदान में गाड़ी मालिकों को कम भाड़ा दिये जाने की मांग को लेकर पूंजीपथरा चौक में सुबह से लेकर शाम तक धरना प्रदर्शन किया था जिसके बाद घरघोड़ा तहसीलदार, सीएसपी अभिनव उपाध्याय सहित पूंजीपथरा थाना प्रभारी राकेश मिश्रा मौके पर पहुंचकर 3 दिनों के भीतर त्रिपक्षीय वार्ता आयोजित कर कोई हल निकालने की बात कही गई थी जिसके बाद ट्रेलर मालिक संघ के सदस्यों ने अपना आंदोलन स्थगित कर दिया है।

इस संबंध में ट्रेलर मालिक संघ के अध्यक्ष आशीष यादव ने बताया कि 21 नवंबर को भाडा बढ़ाने की मांग को लेकर हडताल किया गया था जिसमें प्रशासन के हस्तक्षेप कर त्रिपक्षीय वार्ता कराने का आश्वासन दिया गया था और त्रिपक्षीय वार्ता हुई भी। जिसमें ट्रांसपोर्टर भाडा बढ़ाने की बात पर साफ इंकार कर दिया और उल्टा भाडा कम कर दिया गया। इसी के विरोध में आज पूंजीपथरा चौक में फिर से अपनी तीन मांगों को लेकर धरने में आर-पार की लड़ाई में बैठ गए हैं। उनकी मांगी पूरी होगी या फिर वे लोग अनिश्चिकालीन धरने में बैठे रहेंगे।

वाहनों की लगी लंबी कतार
गुरूवार की सुबह 6 बजे से पूंजीपथरा चौक में ट्रेलर मालिक कल्याण संघ के द्वारा एक बार फिर से धरना प्रदर्शन शुरूआत करने के बाद से इस क्षेत्र में स्थित कंपनी में कोयला सहित अन्य सामानों की सप्लाई पूरी तरह से ठप्प हो चुका है। साथ ही साथ रायगढ़, घरघोड़ा और तमनार की सडक़ों में कई किमी दूर तक भारी वाहनों के पहिये पूरी तरह से थम चुके हैं।  

ट्रेलर मालिक संघ कल्याण संघ के के मांगों में यूनियन भाड़ा जो वो लोग बनाये हैं वो लागू हो, बाहरी गाड़ी पूर्णता बंद हो यहां की खदान में के अलावा 70 प्रतिशत यूनियन की गाडिय़ां रहे और 30 प्रतिशत बाहर की शामिल है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news