महासमुन्द

नपाध्यक्ष से मारपीट का मामला तूल पकड़ा, सर्व अजा समाज का प्रदर्शन
06-Dec-2024 3:30 PM
 नपाध्यक्ष से मारपीट का मामला तूल पकड़ा,  सर्व अजा समाज का प्रदर्शन
कहा-नपाध्यक्ष समेत परिवार पर लगा आरोप खारिज हो
 
 जांच में जो भी दोषी होंगे, उन पर कार्रवाई होगी-एसपी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
महासमुंद, 6 दिसंबर। नगर पालिका अध्यक्ष से मारपीट का मामला तूल पकड़ते जा रहा है। इसी मामले में आरोपी पूर्व पार्षद पंकज साहू ने भी दूसरे पक्ष के लोगों के खिलाफ  रिपोर्ट लिखाई थी। जांच जारी है, लेकिन यह मामला लगातार गंभीर होते जा रहा है। 
 
इससे पहले नपा कर्मियों ने भी हड़ताल कर हजारों गैलन पीने का पानी बहा दिया और मूलभूत सुविधाएं प्रभावित की थी। अब इसी परिप्रेक्ष्य में सर्व अनुसूचित जाति समाज ने घटना की निष्पक्ष जांच और दोषियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए नगरपालिका अध्यक्ष राशि महिलांग के साथ हुई मारपीट की घटना के बाद दोषियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आज पूर्व जनपद सदस्य गिरधर आवड़े के नेतृत्व में प्रदर्शन किया। 
 
 
सर्व अनुसूचित जाति के 100- 150 लोग सुबह 11 बजे दादा बाड़ा में पहुंचे। यहां समाज प्रमुखों ने एसडीएम को सीएम के नाम ज्ञापन सौंपकर अपनी मांगे रखी। 
 
श्री आवड़े का कहना है कि पलिकाध्यक्ष ही सुरक्षित नहीं है तो आमजन कैसे सुरक्षित रहेंगे? हालांकि जांच में राशि महिलांग के दोषी पाए जाने पर भी वे उनके साथ खड़े रहेंगे जैसे सवालों के जवाब में सर्व अजा के पदाधिकारी चुप हैं, लेकिन उनकी मांग है कि नपा अध्यक्ष तथा उनके परिवार के खिलाफ दर्ज मामला खारिज हो। 
 
इस पर एसपी आशुतोष सिंह का कहना है कि पुलिस का अपना विवेक है और जांच में जो भी दोषी होंगे, उन पर जरूर कार्रवाई होगी। अत: पुलिस को निष्पक्ष जांच करने दें। जांच में किसी भी समाज के लोगों को बाधा नहीं बनना चाहिए।  
 
संगठन में शामिल सतनामी समाज, छग सतनामी मुक्ति केंद्र, सर्व रविदास समाज, उत्कल समाज, घसिया समाज, गाड़ा समाज प्रमुखों ने आरोपी पंकज साहू की शीघ्र गिरफ्तारी के बाद अब नपाध्यक्ष के लकवाग्रस्त पुत्र विक्की महिलांग बेड रेस्ट पर हैं, उसके खिलाफ  दर्ज रिपोर्ट को खारिज करने की मांग कर रहे हैं। साथ ही नपाध्यक्ष, उनके पति त्रिभुवन महिलांग, पुत्र अंकित तथा समर्थकों के विरूद्ध दर्ज शिकायत को निरस्त करने की मांग कर रहे हैं। 
 
मालूम हो कि सर्व अनुसूचित जाति समाज के प्रदर्शन से पहले ही आरोपी पंकज साहू की गिरफ्तारी हो चुकी है। चूंकि इस मामले में काउंटर रिपोर्ट दर्ज था। लिहाजा पंकज साहू की रिपोर्ट पर पहले पांच और कल तीन और लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। अत: दोनों पक्षों के कुछ लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। 
 
इसके बावजूद राशि महिलांग से पूर्व पार्षद पंकज साहू द्वारा मारपीट किए जाने के मामले में पारदर्शिता पूर्ण जांच और दोषियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर सर्व अनुसूचित जाति समाज के लोग आज प्रदर्शन कर रहे हैं। इस प्रदर्शन से निपटने तथा  किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति से बचने के लिए महासमुंद पुलिस ने कड़े प्रबंध किए हैं। 
 
कलेक्टोरेट के सडक़ से लगे मुख्य प्रवेश द्वार के आसपास गड्ढे खोदकर मजबूत बेरिकेडिंग की गई है। शहर से गुजरने वाले मुख्य मार्ग हाईवे पर परी वाहनों को आने से रोकने के लिए रूट डायवर्ट किया गया है। 
बरोंडाबाजार की ओर से आने वाले रेत भरे ट्रैक्टर, ट्रकों, हाइवा को बाहर ही रोकना शुरू कर दिया गया था। फिंगेश्वर मोड़ पर भी वाहनों को रोका गया है।  कलेक्टोरेट के सामने आम जनता के लिए आवागमन रोजाना की तरह सामान्य है। किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति निपटने पुलिस के कड़े प्रबंध हैं। लाइन से भी बल मंगाया गया है।
 
प्रदर्शन के दृष्टिगत पुलिस महकमा अलर्ट मोड पर है। कलेक्टोरेट के भीतर घुसने के दोनों मुख्य द्वारों तक पहुंचने के पहले ही रैली को रोकने के तगड़े प्रबंध किए गए हैं। सडक़ पर गड्ढे कर मजबूत बैरिकेडिंग की गई है। बरोंडा चौक से कलेक्टोरेट तक अनेक स्थानों पर पुलिस के फिक्स पिकेटस, रैली के रूट पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं। बलौदाबाजार आगजनी  के बाद से पुलिस रैली और प्रदर्शनों को लेकर अतिरिक्त सतर्कता बरत रही है।
———----

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news