गरियाबंद

दो पंचायत सचिवों के परिजनों को मिली अनुकंपा नियुक्ति
06-Dec-2024 2:47 PM
दो पंचायत सचिवों के परिजनों को मिली अनुकंपा नियुक्ति

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

गरियाबंद, 6 दिसंबर। दो ग्राम पंचायत सचिवों के निधन होने के पश्चात उनके परिजनों को अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान की गई है। ग्राम पंचायत सचिव भागीरथी सिन्हा एवं प्रेम सिंह मांझी के आकस्मिक निधन के फलस्वरूप उनके आश्रितों को एक माह के भीतर ही त्वरित कार्रवाई करते हुए ग्राम पंचायत सचिव के पद पर अनुकंपा नियुक्ति प्रदान किया गया है।

जिला पंचायत गरियाबंद द्वारा अनुकम्पा नियुक्ति के प्रकरणों का त्वरित निराकरण किया गया है। 2 ग्राम पंचायत सचिवो के निधन होने के पश्चात उनके परिजनों को अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान की गई है। जिसमें दिवंगत भागीरथी सिन्हा जनपद पंचायत गरियाबंद अंतर्गत ग्राम पंचायत पण्डरीपानी एवं  प्रेमसिंह मांझी जनपद पंचायत मैनपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत गोलामाल में पंचायत सचिव के पद पर कार्यरत थे। सिन्हा का 23 अक्टूबर 2024 एवं मांझी का 11 नवम्बर 2024 को आकस्मिक निधन होने के कारण उनके परिवार के आश्रित सदस्यों से अनुकंपा नियुक्ति हेतु आवेदन लिया गया था। 03 दिसम्बर 2024 को उनके आश्रितों द्वारा संबंधित कार्यालय जनपद पंचायत में आवेदन प्रस्तुत किया गया। जिसे अनुकंपा नियुक्ति की कार्रवाई के लिए जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रीता यादव के समक्ष प्रस्तुत किया गया। जिला पंचायत सीईओ रीता यादव द्वारा प्राप्त आवेदनों का त्वरित कार्रवाई करते हुए 03 दिवस के भीतर ही आवेदन के परीक्षण उपरांत 05 दिसम्बर को दिवंगत सचिव के आश्रित पुत्र  विनय सिन्हा एवं कुमारी कमलेश्वरी मांझी को ग्राम पंचायत सचिव के पद पर अनुकंपा नियुक्ति प्रदान किया गया।

 नियुक्ति आदेश के तहत विनय सिन्हा को बिन्द्रानवागढ़ एवं कमलेश्वरी मांझी को झरगांव में पदस्थ किया गया है। दिवंगत सचिवों के परिजनों ने एक माह के भीतर अनुकंपा नियुक्ति के आदेश मिलने पर जिला पंचायत का आभार व्यक्त किया है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news