55 छात्रों ने दिया सेवा का अनोखा उदाहरण
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 6 दिसंबर। कलेक्टर/अध्यक्ष, इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी सरगुजा शाखा के निर्देश पर, शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं संबद्ध चिकित्सालय ब्लड बैंक, रेडक्रॉस सोसाइटी सरगुजा, राष्ट्रीय सेवा योजना और रेड रिबन क्लब के सहयोग से राजीव गांधी गवर्नरमेंट पीजी कॉलेज, अंबिकापुर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
इस प्रेरणादायक पहल में कॉलेज के 55 छात्रों ने भाग लिया और रक्तदान कर समाज सेवा का अनोखा उदाहरण प्रस्तुत किया। इस आयोजन का उद्देश्य रक्तदान के महत्व को जन-जन तक पहुंचाना और लोगों को इसके प्रति जागरूक करना था।
राजीव गांधी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रिजवान उल्ला ने इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा, हमें गर्व है कि हमारे छात्र समाज की सेवा में आगे आए हैं।
इस आयोजन में मेडिकल कॉलेज की डॉ. शारदा भगत, काउंसलर अंजुला मिश्रा, संध्या सिंह, राजकुमार मरावी, सिस्टर रीता थॉमस, पार्टमेडिकल छात्र साक्षी कुशवा, पृथ्वी पाल, हेमनाथ पैकरा और रेड क्रॉस सोसाइटी के आर्यन सिन्हा, कॉलेज के शिक्षक शिक्षिकाएं और छात्र छात्राएं उपस्थित थे। यह आयोजन रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ाने और समाज में इसके महत्व को समझाने का एक सशक्त प्रयास है।
कलेक्टर के मार्गदर्शन में आयोजित रक्तदान शिविर का आगामी कार्यक्रम 6 दिसंबर को जनपद पंचायत लुण्ड्रा में,11 दिसंबर को नगर पालिक निगम कार्यालय अंबिकापुर में तथा 13 दिसंबर को लाइवलीहुड कॉलेज अंबिकापुर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है।