दुर्ग

ताला तोडक़र जेवरात व रकम की चोरी
06-Dec-2024 2:35 PM
ताला तोडक़र जेवरात व रकम की चोरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 6 दिसंबर।
घर में ताला लगाकर परिवार सहित शादी कार्यक्रम में सम्मिलित होने जाना प्रार्थी को भारी पड़ गया। मौके का फायदा उठाकर अज्ञात आरोपी ने आलमारी का ताला तोडक़र सोने चांदी के जेवरात व रकम की चोरी कर ली। प्रार्थी की शिकायत पर उतई पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 305, 331(4) के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है। 

पुलिस के मुताबिक प्रार्थी कुंदन लाल वर्मा निवासी डूमरडीह प्राइवेट नौकरी करता है। 2 दिसंबर को रात 7.30 बजे व घर में ताला लगाकर परिवार के साथ अपने साले की शादी कार्यक्रम में सम्मिलित होने प्रगति भवन सेक्टर 6 गया हुआ था। 4 दिसंबर की सुबह जब घर वापस आया तो देखा  गेट का ताला टूटा हुआ था। घर के अंदर जाकर देखा तो घर का सामान बिखरा हुआ था। आलमारी का ताला भी टूटा हुआ था। आलमारी में रखे चांदी की 6 जोड़ी छोटी पायल, 15 नग चांदी के बिछिया, तीन नग चांदी का छोटा ग्लास, चांदी के चम्मच कटोरी, एक जोड़ी चांदी की पायल, 5 नग फुल्ली, एलइडी टीवी, जेंट्स घड़ी तथा 20,000 रुपए नगद की अज्ञात आरोपी ने चोरी कर ली थी।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news