महासमुंद, 6 दिसंबर। गुरुवार देर शाम बागबाहरा के समीपस्थ ग्राम बिहाझर में 2 खूंखार भालू घुस गया। जिससे गांव में दहशत फैला हुआ है। बताया जा रहा है कि इस भालू ने अब तक शिक्षक समेत 3 लोगों को गंभीर रूप से घायल कर दिया है। इस घटना में भालू ने गांव के शिक्षक खोगेश्वर साहू, सुखराम यादव और कीरित राम साहू पर जानलेवा हमला किया है। तीनों को बागबाहरा सामुदायिक केंद्र भेजा गया है। ग्रामीणों के अनुसार,तीनों घायल व्यक्ति अलग-अलग मोहल्ले के रहने वाले हैं। भालूओं की संख्या 2 बताई जा रही है।
गांव में भालू घुसने की सूचना फारेस्ट विभाग को दी गई है। ग्रामीणों के अनुसार शिक्षक अपने 1 साल के बच्चे को लेकर गांव के गली में टहलने निकला था, ठीक उसी समय भालू से सामना हो गया और भालू उस पर आक्रमण कर दिया।
जैसे-तैसे शिक्षक अपने बच्चे को लेकर एक घर में घायल अवस्था में घुसकर अपनी जान बचाई।