आरोपी च्वाइस सेंटर संचालक गिरफ्तार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 5 दिसंंबर। नाबालिग से रेप कर कूटरचित दस्तावेजों के जरिये विवाह कर लेने के मामले मे थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा मामले में शामिल आरोपी च्वाइस सेंटर संचालक को गिरफ्तार किया गया है।
आरोपी द्वारा अपने च्वाइस सेंटर के माध्यम से नाबालिग के आधार कार्ड में जन्मतिथि परिवर्तित कर घटना की गई थी। आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त लैपटॉप, प्रिंटर, आयरिश थम्ब मशीन एवं कैमरा जब्त किया गया है।
पुलिस के मुताबिक़ प्रार्थिया ने 26 अक्टूबर को थाना कोतवाली आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि प्रार्थिया की नाबालिग बेटी अम्बिकापुर में अपने भैया-भाभी के पास रहकर पढ़ाई करती है। लडक़ी 25 अक्टूबर को सुबह स्कूल गई थी। स्कूल से छुटटी होने के बाद से घर वापस नहीं आई। आस पास पता तलाश करने पर भी कोई पता नहीं चला है। नाबालिग को किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा बहला फुसलाकर भगाकर ले जाने की शंका पर थाना कोतवाली में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस टीम द्वारा अपहृत नाबालिग बालिका को 17 नवंबर को बरामद कर पीडि़ता का कथन महिला पुलिस अधिकारी से कराया गया है। नाबालिग बालिका अपने कथन में बताई कि 3 वर्ष पूर्व से सिधमा के मि_ू राम से जानपहचान हुआ था, आरोपी मिटठु राम पीडि़ता को पसन्द करने की बात बोलकर शादी करने की बात बोलकर झांसे में लेकर अप्रैल 24 में रेप किया था, घटना दिनांक 25 अक्टूबर को स्कूल से छुट्टी होने पर आरोपी मि_ू राम नाबालिग पीडि़ता को पत्नी बनाकर रखूंगा बोलकर मोटरसायकल पर बैठाकर ले गया और अपने साथ रख कर रेप किया था। पूर्व में मामले के आरोपी मि_ू राम सिधमा राजपुर जिला बलरामपुर को गिरफ्तार किया गया था।
आरोपी मि_ू राम पीडि़ता से अनुबंध पत्र के जरिये विवाह कर लिया था, जिस सम्बन्ध में जांच करने पर पता चला कि आरोपी पीडि़ता के जन्म प्रमाण पत्र एवं आधार कार्ड में कूटरचना कर फर्जी प्रमाण पत्र में नाबालिग की जन्मतिथि को परिवर्तित कर अनुबंध पत्र के जरिये विवाह किया था।
मामले में अग्रिम जांच विवेचना करने पर पाया गया कि आरोपी मि_ू राम द्वारा गांधीनगर स्थित टुनी च्वाइस सेंटर के संचालक उपेंद्र कुमार बुनकर से मिलकर नाबालिग बालिका का आधार कार्ड में नाबालिग का जन्मतिथि परिवर्तित कर नाबालिग कों बालिग़ बताते हुए नया कूटरचित आधार कार्ड तैयार किया गया था।
पुलिस टीम द्वारा मामले में शामिल आरोपी टुनी च्वाइस सेंटर के संचालक उपेंद्र कुमार बुनकर को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई।
आरोपी द्वारा अपना नाम उपेंद्र कुमार बुनकर सुभाषनगर थाना गांधीनगर का होना बताया, आरोपी से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ करने पर बताया कि आरोपी द्वारा घुटरापारा किराये के मकान में जाकर अपने च्वाइस सेंटर से लैपटॉप, प्रिंटर, आयरिश, थम्ब मशीन एवं कैमरा ले जाकर नाबालिग का कूटरचित आधार कार्ड जिसमे नाबालिग का जन्मतिथि को वर्ष 2010 से वर्ष 2000 में परिवर्तित किया गया था।
आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से धारा 87, 64(2) (एम), 55, 318(4), 338, 336(3), 340(2) बी.एन.एस. एवं पॉक्सो एक्ट की धारा 4, 6 के तहत आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। आरोपी के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त लैपटॉप, प्रिंटर, आयरिश, थम्ब मशीन एवं कैमरा जब्त किया गया है।