बलरामपुर

नशे में गाड़ी चलाते 35 चालकों पर जुर्माना
05-Dec-2024 10:42 PM
नशे में गाड़ी चलाते 35 चालकों पर जुर्माना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलरामपुर, 5 दिसंंबर। शराब सेवन कर वाहन चलाने वाले 35 वाहन चालकों पर कार्रवाई की गई।

 जिले में हो रही सडक़ दुर्घटनाओं का पता लगाने एवं सडक़ दुर्घटनाओं को कम करने लगातार प्रयास करते हुए पुलिस अधीक्षक बलरामपुर  वैभव बैंकर के निर्देशन में एवं अति. पुलिस अधीक्षक  विश्व दीपक त्रिपाठी के मार्गदर्शन में जिला इकाई अंतर्गत जिले में ‘‘मादक द्रव्य का सेवन कर वाहन चलाने वालों’’ पर पुलिस विभाग द्वारा लगातार कार्रवाई  की जा रही है, ताकि सडक़ दुर्घटनाओं को कम किया जा सके। इसके लिए गत माह तक 35 वाहन चालकों पर कार्रवाई  करते हुये 29 प्रकरण  न्यायालय में पेश किया गया । जिसमें  न्यायालय द्वारा कुल तीन लाख चालीस हज़ार रुपए  अर्थदण्ड लगाया गया है तथा 6 प्रकरण न्यायालय में पेश किया जाना शेष है।

इसी प्रकार अन्य धाराओं में भी लगातार कार्रवाई करते हुए  27 प्रकरण लायसेंस निरस्तीकरण हेतु संबंधित जिला परिवहन कार्यालय को भेजा गया है तथा शेष प्रकरण के लायसेंस निलंबन हेतु प्रतिवेदन तैयार कर शीघ्र ही लाइसेंस निरस्तीकरण हेतु भेजा जाएगा।जिले में लगातार बढ़ती सडक़ दुर्घटना को कम करने यातायात एवं पुलिस विभाग द्वारा लगातार चालानी कार्रवाई के साथ जनजागरूकता के तहत अभियान भी चलाया जा रहा है।

पुलिस विभाग द्वारा स्कूल/कॉलेज के छात्र-छात्राओं सहित आम जन को यातायात नियमों एवं संकेतों संबंधित जानकारी दी गई। आम जनों को यातायात नियमों का पालन करने, दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहने, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करने, एवं वाहन संबंधी सभी प्रकार के दस्तावेजों को साथ रखने, तथा नबालिकों को वाहन न चलाने हेतु अपील किया गया है ।

 साथ ही साथ गुड सेमेरिटन को बढ़ावा देने सडक़ दुर्घटना होने पर तुरंत पुलिस एवं अस्पताल को सूचना देने, घायलों को अस्पताल शीघ्र ही ईलाज हेतु अस्पताल पहुंचाने की पहल करने की अपील करता है ।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news