बलरामपुर

पैसे दोगुना का झांसा दे ठगी, एक और आरोपी गिरफ्तार
05-Dec-2024 10:41 PM
पैसे दोगुना का झांसा दे ठगी, एक और आरोपी गिरफ्तार

 5 आरोपी पहले पकड़े जा चुके हैं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलरामपुर, 5 दिसंंबर। पैसे दोगुना का झांसा दे ठगी करने वाले एक और आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार बलरामपुर जिले के पुलिस चौकी वाड्राफनगर थाना बसंतपुर में 31 मार्च 2022 को प्रार्थिया मंजू गुप्ता वाड्रफनगर थाना बसंतपुर जिला बलरामपुर रामानुजगंज  के द्वारा चौकी आकर इस आशय का रिपोर्ट दर्ज कराई कि सन् 2012 में साईनिंग इंडिया रियल स्टेट एवं डेयरीज लिमिटेड कम्पनी के एजेन्ट प्रार्थिया के गांव में आये एवं 5 साल तक प्रतिमाह 200 रूपये जमा करने पर 5 साल बाद दोगुना रकम देने का योजना बताने पर प्रार्थिया और उसके पति संतोष प्रसाद गुप्ता दोनों द्वारा प्रति माह 200-200 रूपये विष्णु गोड़ के कहने पर जमा करते रहे।

प्रार्थिया का कुल जमा रकम 25800 रूपये एवं उसके पति 17200 कुल रकम जमा कर चुके है, 5 साल पूर्ण होने पर भी पैसा नहीं मिला एवं अगल-बगल के अन्य ग्रामीण भी कम्पनी में जमा किये है बाद में पता चला कि कंपनी बंद हो गया और संचालक लोग भाग गये, डायरेक्टर का पता नहीं चला। कंपनी वाले हमें धोखा देकर ठगी किये है।

रिपोर्ट पर पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया एवं प्रकरण के 5 आरोपी को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल दाखिल किया गया था तथा दो आरोपी फरार थे, जिसकी पतासाजी लगातार की जा रही थी।

आरोपी खोलू राम पटेल जांजगीर चांपा को 5 दिसंबर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news