‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 5 दिसंबर। कोंडागांव के फरसगांव क्षेत्र के उरन्दाबेड़ा थाना में पति के द्वारा पत्नी को शराब पीने से मना करने पर गुस्साए पड़ोसी ने पीट पीट कर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को 24 घंटे के अंदर ही गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने बताया कि 3 दिसम्बर की रात्रि लगभग 9.30 बजे सगनी बाई नेताम अपने पड़ोसी सगाराम मंडावी के घर धान मिंजाई के बाद पार्टी मनाने गई थी, देर रात तक अपने घर वापस नहीं लौटने पर पति मंशाराम नेताम इसे लेने सगाराम मंडावी के घर गया, जहां आंगन में पत्नी एवं पड़ोसी सगाराम को शराब पीता देख कर पत्नी को डांटने एवं गाली देने से नाराज व आक्रोश में आकर आरोपी सगाराम मंडावी ने मंशाराम नेताम को धक्का देकर जमीन पर गिराकर लात, हाथ मुक्का से पेट पीठ एवं पसली को मारपीट किया।
जख्मी मंशाराम बेहोश हो गया था, जिसे आरोपी द्वारा रात में ही उठाकर उसके घर के कमरे में छोड़ कर चला गया। घायल मंशाराम की कुछ देर के बाद मृत्यु हो गई।
प्रार्थिया पत्नी की रिपोर्ट पर थाना उरन्दाबेड़ा पुलिस द्वारा हत्या के आरोपी सगाराम मंडावी कुलानार को थाना उरन्दाबेड़ा में धारा 103(1) बीएनएस के मामले में 24 घंटे में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।