बस्तर

ग्रामीण पर भालू ने किया हमला
05-Dec-2024 10:36 PM
ग्रामीण पर भालू ने किया हमला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 5 दिसंबर। नगरनार थाना क्षेत्र के ग्राम उलनार में रहने वाला ग्रामीण अपने घर से कुछ दूरी स्थित खेत से तार निकालने के लिए गया हुआ था, जहां एक भालू ने उसके ऊपर हमला कर दिया। किसी तरह ग्रामीण ने भालू से अपने आप को बचाते हुए घर पहुँचा। उसे बेहतर उपचार के लिए मेकाज लाया गया है।

 ग्रामीण के परिजनों ने बताया कि उलनार माझिपारा निवासी जगबंधु बघेल पिता चैतू बघेल 30 वर्ष अपने घर से 3 किमी दूर खेत में लगे तार को निकाल रहा था कि अचानक से जंगल से एक भालू ने बुधवार की दोपहर को अचानक उसके ऊपर हमला कर दिया।

अचानक से भालू के हमले से ग्रामीण कुछ समझ पाता,  इससे पहले ही भालू ने ग्रामीण के हाथ को पकड़ लिया, ग्रामीण ने हिम्मत नहीं खोया और भालू से लड़ पड़ा।  करीब 20 मिनट की लड़ाई के बाद भालू भाग गया।

 ग्रामीण घायल अवस्था में होने के बाद भी अपने घर पहुँचा। परिजनों ने ग्रामीण को बेहतर उपचार के लिए मेकाज में भर्ती किया गया है, जहाँ उसका उपचार चल रहा है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news