‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 5 दिसंबर। देश के उत्तरी इलाके से प्रदेश में ठंडी और शुष्क हवाओं का आगमन एक बार फिर प्रारंभ हो गया है। वहीं बस्तर संभाग के जिलों में बंगाल की खाड़ी से अभी भी नमी आ रही है। इसके कारण प्रदेश के मध्य और उत्तर में मौसम शुष्क रहने की संभावना है जबकि बस्तर संभाग के दक्षिणी भाग में हल्की वर्षा होने अथवा छींटे पडऩे की संभावना है।
अगले तीन दिनों प्रदेश के सरगुजा संभाग और उससे लगे जिलों में 5 से 6 डिग्री तक न्यूनतम तापमान में गिरावट होने की संभावना है, मध्य भाग में तीन से चार डिग्री गिरावट होने की संभावना है तथा बस्तर संभाग के जिलों में एक से दो डिग्री तक गिरावट हो सकती है।
अगले 8, 9 और 10 दिसम्बर को वर्षा की सम्भावना है । 8 दिसम्बर को बस्तर संभाग और उससे लगे जिलों में सीमित रहने की सम्भावना है । जबकि 9 और 10 दिसम्बर को प्रदेश के अनेक जिलों में वर्षा सम्भावित है।
अगले दो दिनों में उत्तर और मध्य छत्तीसगढ़ के न्यूनतम तापमान में 1 से 3 डिग्री गिरावट होने की संभावना है। वहीं अगले पांच दिनों में दक्षिण छत्तीसगढ़ में कोई विशेष परिवर्तन संभावित नहीं है।