रायगढ़

रंजिश: दोस्त को ट्रक के सामने दिया धक्का, दोनों पैर कुचले, आरोपी गिरफ्तार
05-Dec-2024 4:31 PM
रंजिश: दोस्त को ट्रक के सामने दिया धक्का, दोनों पैर कुचले, आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 5 दिसंबर।
आपसी विवाद के बाद हत्या करने के प्रयास करने के इरादे से दोस्त को ट्रक के सामने धक्का देने का मामला सामने आया है। इस घटना के बाद पीडि़त की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मामला खरसिया थाना क्षेत्र का है।

खरसिया पुलिस ने हत्या के प्रयास के मामले में 25 वर्षीय आरोपी यशवंत ऊर्फ अरुण सारथी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा है। आरोपी की गिरफ्तारी उस घटना के बाद हुई, जिसमें यशवंत ने अपने 18 वर्षीय दोस्त बसंत कुमार सारथी को जानलेवा इरादे से ट्रक के सामने धकेल दिया था।

घटना 13 नवंबर को ग्राम उल्दा में हुई, जहां श्रीमद भागवत कथा के दौरान यशवंत का झगड़ा उदित नारायण नामक व्यक्ति से हो गया था। बसंत ने झगड़े को शांत कराया, लेकिन बाद में यशवंत ने उदित को मारने का इरादा जताया। इस पर बसंत ने उसे रोकने की कोशिश की।

थोड़ी देर बाद जब दोनों पैदल नेशनल हाईवे-49 होकर अपने घर लौट रहे थे। यशवंत ने अचानक गुलशन दुकान के पास बसंत को तेज रफ्तार ट्रक के सामने धक्का दे दिया। इस घटना में बसंत का सिर ट्रक से टकरा गया और दोनों पैर बुरी तरह कुचल गए। गंभीर हालत में उसे रायपुर के मेकाहारा अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने दोनों पैर काटने पड़े।

पीडि़त बसंत ने 2 दिसंबर को थाना खरसिया में इस घटना की लिखित शिकायत की। थाना प्रभारी निरीक्षक कुमार गौरव साहू ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पीडि़त के शिकायत आवेदन के आधार पर आरोपी के खिलाफ अपराध धारा 110 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर आरोपी यशवंत सारथी  को गिरफ्तार किया। आरोपी को न्यायालय पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल किया गया है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news