‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 5 दिसंबर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने गत दिनों अमोलदास टण्डन के पुस्तक सौंजिया के दिन बहुरगे का विमोचन किया इस दौरान सांसद बृजमोहन अग्रवाल, विधायक पुरंदर मिश्रा, मोतीलाल साहू, अनुज शर्मा आदि मौजूद थे। 75 वर्षीय अंतराष्ट्रीय पंथी नर्तक अमोलदास के इसके पहले गुरु घासीदास, कला पथ, छत्तीसगढ़ महिमा, तईहा के सुरता आदि पुस्तक प्रकाशित हो चुके है। उन्हें पंथी नृत्य में योगदान के लिए छग शासन द्वारा स्व देवदास बंजारे स्मृति राज्य अलंकरण से भी सम्मानित किया जा चुका है।