‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 5 दिसंबर। बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे इस्लामिक अत्याचार के विरोध में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू एवं राज्यपाल के नाम सर्व हिन्दू समाज ने को शांतिपूर्ण आम सभा व रैली का प्रदर्शन कर अपना विरोध प्रदर्शित करते हुए केंद्र सरकार से मांग करते हैं कि इस घटनाक्रम पर तत्काल उचित कदम उठाएं जिससे हमारे हिन्दू भाई-बहनों का शोषण बंद हो।
हम उन अंतराष्ट्रीय संगठनों व एजेंसियों से भी आह्वान करते हैँ कि वह इस्लामिक कट्टरता द्वारा पोषित तथा बांग्लादेश की वर्तमान सरकार की शह पर हो रहे इस जघन्य कृत्य पर अपनी चुप्पी तोड़ें और तत्काल वहाँ की सरकार को हिन्दुओं के जीवन, आजीविका और सम्मान की रक्षा सुनिश्चित करने का आह्वान करते हुए जिला प्रशासन के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा।