राजनांदगांव

गुम नाबालिग मध्यप्रदेश में मिला
05-Dec-2024 2:44 PM
गुम नाबालिग मध्यप्रदेश में मिला

राजनांदगांव, 5 दिसंबर। आपरेशन मुस्कान के तहत गुम नाबालिग बालिका को बालाघाट मध्यप्रदेश से बरामद किया गया। 
मिली जानकारी के अनुसार एसपी मोहित गर्ग, एएसपी राहुल देव शर्मा, एसडीओपी डोंगरगढ़ आशीष कुंजाम एवं आपरेशन मुस्कान प्रभारी दिलीप सिसोदिया, एसडीओपी डोंगरगांव द्वारा आपरेशन मुस्कान के तहत गुम बालक-बालिकाओं का पतातलाश कर शीघ्र ही बरामद कर दस्तयाब करने आदेश जारी किया गया है। जिसके पालन में थाना प्रभारी डोंगरगढ़ जितेन्द्र वर्मा एवं ओपी मोहारा चौकी प्रभारी निरीक्षक ढाल सिंह साहू द्वारा ओपी मोहारा थाना डोंगरगढ़ के अप. क्रमांक. 643/2024 धारा-137(2) बीएनएस के अपहृता जो बिना बताए कहीं चली गई थी। 
जिसकी कायमी दिनांक से लगातार पता तलाश किया जा रहा था। पता तलाश के दौरान अपहृता को 4 दिसंबर को पीपरटोला थाना बिरसा जिला बालाघाट (म.प्र.) से बरामद किया गया है। बरामद करने पर अपहृता के परिजन द्वारा खुशी जाहिर करते राजनांदगांव पुलिस को धन्यवाद ज्ञापित किया है।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news