विस अध्यक्ष व सीएम को सौंपा जाएगा ज्ञापन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 5 दिसंबर। भाजपा किसान नेता अशोक चौधरी ने कहा कि प्रदेश का पहला उद्यानिकी महाविद्यालय जो पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की मंशानुरूप समारोहपूर्वक खोला गया था। उद्यानकी में रूचि रखने वाले जिले के निर्माता पंडित किशोरी लाल शुक्ल के नाम से यह महाविद्यालय संचालित है। प्रारंभ में प्रशांत दुबे इसके डीन थे, तब यह महाविद्यालय बहुत अच्छी तरह से संचालित था। यहां से जिले के किसानों को अच्छी-अच्छी जानकारी सेमीनार के माध्यम से दिया जाता था। किसानों को उद्यानिकी फसलों की जानकारी के साथ बीज और पौधे भी उपलब्ध कराए जाते थे, लेकिन वर्तमान में डीन एमएस पैकरा पर एवं फार्म इंचार्ज श्री देशमुख की निष्क्रियता से उद्यानिकी महाविद्यालय केवल एक भवन रह गया है।
किसान नेता अशोक चौधरी ने कहा कि पिछले दो-तीन वर्षों से कोई भी सेमीनार या फार्म की गतिविधि यहां पर संचालित नहीं हो रही है। यदि हो रही होगी तो उसकी जानकारी किसानों को नहीं है। वह सिर्फ कागजों में चल रहा होगा। श्री चौधरी ने कहा कि 8 दिसंबर को मुख्यमंत्री राजनांदगांव आ रहे हैं, उस दिन किसानों की ओर से उद्यानिकी महाविद्यालय के सभी स्टाफ फॉर्म इंचार्ज एवं डीन श्री पैकरा का शिकायत करेंगे एवं जांच की मांग करेंगे। एक अच्छी संस्था को सत्यानाश करने वाले उद्यानिकी महाविद्यालय के प्रोफेसर की जांच कर पुन: किसानों को सुविधा मुहैया कराने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय एवं विधानसभा अध्यक्ष एवं विधायक डॉ. रमन सिंह को किसानंो की ओर से ज्ञापन सौंपा जाएगा।