‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजपुर, 4 दिसंंबर। नगर पंचायत राजपुर के विभिन्न वार्डों में निर्माण कार्यों के भूमि पूजन में पहुँची सामरी विधायक ने हॉस्पिटल परिसर की औचक निरीक्षण किया।
नगर पंचायत राजपुर में करोड़ों की लागत से होने वाले निर्माण कार्यों की भूमिपूजन में पहुँची सामरी विधायक उद्धेश्वरी पैकरा ने अचानक हॉस्पिटल परिसर का मुआयना किया। उन्होंने हॉस्पिटल के चारो ओर घूमकर वहाँ के साफ सफाई और अन्य सुविधाओं का जायजा लिया।
सामरी विधायक निरीक्षण के दौरान जैसे ही वे अस्पताल के पीछे बने ट्रांजिट हास्टल के पास पहुँची तो वहाँ की गंदगी देख भडक़ गई। ट्रांजिट हास्टल से निकलने वाला गंदा पानी अस्पताल परिसर के पीछे बनी सीसी सडक़ पर फैल रही थी और दुर्गंध भी आ रही थी। विधायक ने बीएमओ राम प्रसाद और नगर पंचायत के अधिकारी रविन्द्र लाल को तत्काल आवश्यक कार्यवाही करते हुए हास्टल से निकल रहे गंदे पानी का समाधान करने के निर्देश दिए। उन्होंने नगर पंचायत अधिकारी को नाली निर्माण कर हास्टल से निकल रहे गंदे पानी को व्यवस्थित रूप से बहाव करने के निर्देश दिए। अस्पताल के निरीक्षक पश्चात वे हॉस्पिटल में पदस्थ सभी कर्मचारियों से मुलाकात की और उन्हें हॉस्पिटल परिसर में साफ सफाई रखने के आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
ज्ञात हो कि हॉस्पिटल के कर्मचारियों के रहने के लिए अस्पताल परिसर के पीछे ही ट्रांजिट हॉस्टल का निर्माण किया गया है। इस ट्रांजिट हॉस्टल में हॉस्पिटल के कई कर्मचारी निवास करते हैं।
इस बिल्डिंग से निकलने वाला सारा गंदा पानी सामने सीसी सडक़ पर बहती रहती है और चारों ओर फैल रही है गंदे पानी का निकासी सही नहीं होने और नाली नहीं होने के कारण पानी सडक़ पर बहती रहती है और उससे दुर्गंध भी आ रही है।