अंबिकापुर, 4 दिसंंबर। भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश मंत्री मनोज गुप्ता की माता धनमती देवी (85) का बुधवार को निधन हो गया है, उनका अंतिम संस्कार गुरुवार को मुक्ति धाम शंकर घाट अंबिकापुर में किया गया। धनमती देवी अपने पीछे पांच भाई,दो बहन,पुत्र,नाती व नतनी सहित भरा-पूरा परिवार छोड़ चली गई।